Monday, May 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ट्रम्प सिर्फ एक डॉलर लेंगे सैलरी, साल में करेंगे 365 दिन काम

ट्रम्प सिर्फ एक डॉलर लेंगे सैलरी, साल में करेंगे 365 दिन काम

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह देश के राष्ट्रपति को मिलने वाले 400,000 डॉलर के वेतन के बजाय पूरे साल भर में बतौर वेतन केवल एक डॉलर लेंगे।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: November 14, 2016 21:19 IST
ट्रम्प सिर्फ एक डॉलर लेंगे सैलरी, साल में करेंगे 365 दिन काम- India TV Paisa
ट्रम्प सिर्फ एक डॉलर लेंगे सैलरी, साल में करेंगे 365 दिन काम

वाशिंगटन। मेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह देश के राष्ट्रपति को मिलने वाले 400,000 डॉलर के वेतन के बजाय पूरे साल भर में बतौर वेतन केवल एक डॉलर लेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने ने छुट्टियां भी नहीं लेने की घोषणा की है।

वेतन के बारे में पूछे जाने पर 70 वर्षीय ट्रम्प ने बताया नहीं, मैं वेतन नहीं लेने वाला हूं। मैं यह नहीं ले रहा हूं। उन्होंने इसके साथ ही अपने उस वादे की पुष्टि की जो सितंबर माह में चुनाव प्रचार के लिए बनाये गये एक वीडियो में उन्होंने किया था।

एक डॉलर सैलरी लेंगे ट्रम्प

  • सीबीएस के कार्यक्रम 60 मिनट में साक्षात्कार के दौरान कहा मेरे विचार से मुझे एक डॉलर वेतन लेकर नियम का पालन करना है।
  • इसलिए मैं साल में बतौर वेतन एक डॉलर लूंगा।
  • ट्रम्प ने कहा कि वह नहीं जानते कि अमेरिकी राष्ट्रपति का वेतन कितना है।
  • उन्होंने कहा कि वह छुट्टी भी नहीं लेंगे। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा हमारे पास बहुत काम है।
  • बहुत काम करना है और मैं यह लोगों के लिए करना चाहता हूं।

बहुत कुछ करना है…

  • अपने लिए छुट्टियों से इंकार करते हुए उन्होंने कहा मैं यह करना चाहता हूं।
  • हमें करों की दर घटानी है। हम स्वास्थ्य की देखभाल (हेल्थकेयर) के लिए काम करेंगे।
  • मेरा मतलब है कि बहुत कुछ करना है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि हम लोग ज्यादा छुट्टियों करेंगे।

मंगलवार को राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में ट्रम्प ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराया। चुनाव के नतीजों से कई लोग हतप्रभ रह गए क्योंकि रायशुमारियों के परिणाम डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के पक्ष में जाने के बाद उन्हें हिलेरी के जीतने की उम्मीद थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement