Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गोदरेज प्रॉपर्टीज की बिक्री बुकिंग अप्रैल-सितंबर में बढ़कर 3072 करोड़ रुपए हुई

गोदरेज प्रॉपर्टीज की बिक्री बुकिंग अप्रैल-सितंबर में बढ़कर 3072 करोड़ रुपए हुई

दिल्ली-एनसीआर बाजार ने 1,063 करोड़ रुपये का सबसे अधिक बिक्री बुकिंग का योगदान दिया। इसके बाद पुणे ने 607 करोड़ रुपये, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) ने 525 करोड़ रुपये और बेंगलुरु ने 330 करोड़ रुपये का योगदान दिया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 06, 2021 16:43 IST
गोदरेज प्रॉपर्टीज की बिक्री बुकिंग अप्रैल-सितंबर में बढ़कर 3072 करोड़ रुपए हुई- India TV Paisa
Photo:GODREJ PROPERTIES

गोदरेज प्रॉपर्टीज की बिक्री बुकिंग अप्रैल-सितंबर में बढ़कर 3072 करोड़ रुपए हुई

नयी दिल्ली: रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज की बिक्री बुकिंग अप्रैल-सितंबर, 2021 अवधि में 18 प्रतिशत बढ़कर 3,072 करोड़ रुपये हो गई। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आवासीय संपत्ति की उच्च मांग से कंपनी की बिक्री बुकिंग में वृद्धि हुई है। कंपनी ने बताया कि एक साल पहले की इसी अवधि में उसकी बिक्री बुकिंग 2,605 करोड़ रुपये थी। 

निवेशकों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में मात्रा के आधार पर कंपनी की बिक्री बुकिंग तीन प्रतिशत बढ़कर 43,83,959 वर्ग फुट हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 42,41,283 वर्ग फुट थी। कंपनी के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान कुल बिक्री बुकिंग में से आवासीय संपत्ति की हिस्सेदारी 3,051 करोड़ रुपये जबकि व्यावसायिक संपत्ति का योगदान 20 करोड़ रुपये रहा। 

दिल्ली-एनसीआर बाजार ने 1,063 करोड़ रुपये का सबसे अधिक बिक्री बुकिंग का योगदान दिया। इसके बाद पुणे ने 607 करोड़ रुपये, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) ने 525 करोड़ रुपये और बेंगलुरु ने 330 करोड़ रुपये का योगदान दिया। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने हाल में बताया था कि तीस सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ पांच गुना बढ़कर 35.72 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 7.10 करोड़ रुपये था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement