अगर आप भी सोना खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने में 0.33 फीसदी प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं चांदी की कीमत 0.52 फीसदी टूटी है।
सोने का नया भाव एमसीएक्स पर सोने का भाव 161 रुपए टूटकर 48,516 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का दाम 2 फीसदी या 950 रुपए प्रति 10 ग्राम लुढ़क गया था। वहीं, एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 370 रुपए फिसलकर 70,440 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। गुरुवार को चांदी की कीमत 2.5 फीसदी या 1800 रुपए प्रति किलोग्राम गिरी थी।
पढ़ें- LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ
पढ़ें- खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम
सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत और घटी
दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 339 रुपये घटकर 48,530 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए थे। बुधवार को सोना 116 रुपए की हानि के साथ 48,772 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया था। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी। सोमवार को सोने की कीमत 195 रुपये और मंगलवार को 285 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ी थी। चांदी की कीमत भी गुरुवार को 475 रुपये की गिरावट के बाद 70,772 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पहले बुधवार को चांदी 71,247 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,893 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी का भाव 27.79 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बनी रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि गुरुवार को सोने की कीमत अपने पांच माह के उच्च स्तर 1900 डॉलर से निचले स्तर पर आ गई है।
पढ़ें- हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े
पढ़ें- किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर