Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चुनिंदा किस्म के प्याज की सीमित मात्रा में निर्यात की अनुमति, कीमतें बढ़ने की आशंका

चुनिंदा किस्म के प्याज की सीमित मात्रा में निर्यात की अनुमति, कीमतें बढ़ने की आशंका

घरेलू मार्केट में प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए सरकार ने पिछले महीने ही इसके निर्यात पर रोक लगा दी थी। लेकिन भारत से प्याज आयात करने वाले देशों ने निर्यात में कुछ ढील दिए जाने की मांग की थी जिसे देखते हुए सरकार ने अब सीमित मात्रा में प्याज की कुछ किस्मों के निर्यात पर ढील दे दी है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 09, 2020 12:47 IST
Government allows limited export of Onion with selected...- India TV Paisa
Photo:FILE

Government allows limited export of Onion with selected varities 

नई दिल्ली। सरकार ने प्याज निर्यात पर रोक की शर्तों में कुछ ढील दी है और कुछ चुनिंदा किस्म के प्याज की सीमित मात्रा में निर्यात की अनुमति दे दी है। शुक्रवार को इस सिलसिले में अधिसूचना जारी कर दी गई है। विदेश व्यापार महानिदेशालय की तरफ से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक 31 मार्च 2021 तक बेंगलोर रोज अनियन और कृष्णापुरम अनियन के निर्यात को तुरंत प्रभाव से खोला जा रहा है लेकिन अधिकतम 10000 टन प्याज के निर्यात की ही अनुमति दी जाएगी। सरकार ने भले ही बहुत कम मात्रा में निर्यात की अनुमति दी हो लेकिन इससे कीमतें बढ़ने की आशंका बढ़ गई है।

घरेलू मार्केट में प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए सरकार ने पिछले महीने ही इसके निर्यात पर रोक लगा दी थी। लेकिन भारत से प्याज आयात करने वाले देशों ने निर्यात में कुछ ढील दिए जाने की मांग की थी जिसे देखते हुए सरकार ने अब सीमित मात्रा में प्याज की कुछ किस्मों के निर्यात पर ढील दे दी है।

पिछले महीने से ही देश में थोक और खुदरा बाजार में प्याज की कीमतें बढ़ना शुरू हो गई थी जिसे देखते हुए सरकार ने निर्यात पर अंकुश लगाया था। 14 सितंबर को सरकार ने प्याज निर्यात पर रोक लगा दी थी। निर्यात पर प्रतिबंध के बाद थोक बाजार में कुछ समय के लिए कीमतें जरूर कम हुई लेकिन अब फिर से बढ़ना शुरू हो गई हैं। निर्यात पर प्रतिबंध के बाद महाराष्ट्र की लासलगांव मंडी में प्याज का थोक भाव घटकर 2401 रुपए तक आ गया था लेकिन बाद में फिर बढ़ना शुरू हो गया और गुरुवार को लासलगांव में भाव 3501 रुपए तक चला गया। रिटेल बाजार की बात करें तो कीमतें 40-50 रुपए प्रति किलो के बीच चल रही हैं, गुरुवार को दिल्ली में भाव 45 रुपए रहा।   

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement