Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Videocon-ICICI Bank मामले में आयकर विभाग ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को भेजा दूसरा नोटिस

Videocon-ICICI Bank मामले में आयकर विभाग ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को भेजा दूसरा नोटिस

ICICI Bank-Videocon समूह के विवादित 3,250 करोड़ रुपए ऋण मामले में आयकर विभाग ने दीपक कोचर को दूसरा नोटिस गुरुवार को जारी किया। वह आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर के पति हैं।

Edited by: Manish Mishra
Published : April 13, 2018 9:14 IST
ICICI Bank- India TV Paisa

ICICI Bank

नई दिल्ली ICICI Bank-Videocon समूह के विवादित 3,250 करोड़ रुपए ऋण मामले में आयकर विभाग ने दीपक कोचर को दूसरा नोटिस गुरुवार को जारी किया। वह आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर के पति हैं। साथ ही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने न्यूपावर रिन्यूएबल्स के निदेशक उमानाथ बैकुंठ नायक और वीडियोकॉन समूह के मालिक वेनुगोपाल धूत के करीबी महेश चंद्र पुंगलिया से आज यहां मुख्यालय में पूछताछ भी की। आयकर अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने वीडियोकॉन बैंक ऋण मामले में चल रही कर अपवंचन की जांच के संबंध में दीपक से मिले ‘अधूरे जवाब’ के बाद उन्हें यह नोटिस भेजा गया है।

कोचर के अधिकृत प्रतिनिधि ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में मिले एक नोटिस के जवाब में उन्होंने विभाग के पास आधिकारिक दस्तावेज और बयानों को दो दिन पहले ही जमा करा दिया है।

आयकर अधिकारियों ने बताया कि यह जवाब ‘पूरा’ नहीं है और यह पूर्ण जानकारी नहीं देता है। कोचर से इस हफ्ते में बची हुई और जानकारी जमा करने के लिए कहा गया है।

इसमें 325 करोड़ रुपए के उस निवेश के बारे में भी पूछा गया है जो मॉरीशस की दो कंपनियों ने उनकी कंपनी न्यूपावर रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड में डाले थे। इन दो विदेशी कंपनियों की पहचान फर्स्ट लैंड होल्डिंग लिमिटेड और डीएच रिन्यूएबल्स होल्डिंग लिमिटेड के तौर पर की गई है। आयकर विभाग ने न्यूपावर में निवेश के लिए शेयर मूल्यांकन की रिपोर्ट मांगी है और कंपनी के लाभ एवं बैंलेंस शीट की मांग भी की है।

इसके अलावा सीबीआई न्यूपावर रिन्यूएबल्स और वीडियोकॉन के तत्कालीन वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहले ही मुंबई में पूछताछ कर रही थी। यह पहला मौका है जब इस मामले में किसी को पूछताछ के लिए यहां मुख्यालय में तलब किया गया। यह ऋण सौदा लाभ के बदले लाभ पहुंचाने के आरोपों को लेकर हालिया समय में सूर्खियों में रहा है।

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने इस मामले में धूत, दीपक कोचर तथा अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिक जांच दर्ज की है। किसी भी मामले में सूचनाएं जमा करने के लिए सीबीआई पहले प्राथमिक जांच दर्ज करती है। प्रथमदृष्ट्या पुख्ता सबूत पाए जाने पर एजेंसी मामले को आरोपियों के खिलाफ नियमित प्राथमिकी में बदल सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement