Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में हर साल पैदा होता है 18.5 लाख टन ई-कचरा: अध्ययन

भारत में हर साल पैदा होता है 18.5 लाख टन ई-कचरा: अध्ययन

भारत में हर साल 18.5 लाख टन ई-कचरा पैदा होता है और सालाना आधार पर इसमें 25 फीसदी की दर से इजाफा हो रहा है। वर्ष 2018 तक आंकड़ा 30 लाख टन पर पहुंच जाएगा।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: April 21, 2016 18:24 IST
हर साल भारत में पैदा होता है 18.5 लाख टन ई-कचरा, रिसाइक्लिंग न होने से पर्यावरण को हो रहा नुकसान- India TV Paisa
हर साल भारत में पैदा होता है 18.5 लाख टन ई-कचरा, रिसाइक्लिंग न होने से पर्यावरण को हो रहा नुकसान

बेंगलुरु। भारत में हर साल 18.5 लाख टन ई-कचरा पैदा होता है और सालाना आधार पर ई-कचरे में 25 फीसदी की दर से इजाफा हो रहा है। इस लिहाज से वर्ष 2018 तक ई-कचरे का आंकड़ा 30 लाख टन पर पहुंचने का अनुमान है। एक नए अध्‍ययन में कहा गया है कि देश में निकलने वाले ई-कचरे में सबसे बड़ा हिस्सा मुंबई और दिल्ली-एनसीआर का है।

एसोचैम और फ्रॉस्ट एंड सुलिवन के संयुक्त अध्ययन में कहा गया है कि 1.20 लाख टन के साथ ई-कचरा पैदा करने में मुंबई सबसे आगे है। 98,000 टन के साथ दिल्ली-एनसीआर दूसरे स्थान पर है। वहीं चेन्नई में हर साल 67,000 टन, कोलकाता में 55,000 टन, अहमदाबाद में 36,000 टन, हैदराबाद में 32,000 टन और पुणे में 26,000 टन ई-कचरा निकलता है। अध्ययन में कहा गया है कि खराब ढांचे, कमजोर कानून और बिना रूपरेखा की वजह से भारत  में कुल ई-कचरे में से मात्र ढाई फीसदी की रिसाइक्लिंग हो पाती है। इसमें कहा गया है कि ई-कचरे की वजह से प्राकृतिक संसाधन नष्ट होते हैं, पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है और साथ ही यह उद्योग में काम करने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर डालता है।

अध्‍ययन में कहा गया है कि करीब 95 फीसदी ई-कचरे का प्रबंधन असंगठित क्षेत्र और स्क्रैप डीलरों द्वारा किया जाता है। एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने कहा कि भारत में करीब 5 लाख बाल श्रमिक विभिन्न ई-कचरा गतिविधियों में लगे हैं। उन्‍होंने कहा कि यह चिंता की बात है कि देश में ई-कचरे का प्रबंधन अवैज्ञानिक तरीके से स्क्रैप डीलरों द्वारा किया जाता है। वे बिना उचित तरीका अपनाए रेडियोएक्टिव सामग्री का प्रबंधन करते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement