Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Vande Bharat Sleeper: इंतजार खत्म! इस रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, रेल मंत्री का ऐलान; किराया होगा इतना

Vande Bharat Sleeper: इंतजार खत्म! इस रूट पर दौड़ेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान; किराया होगा इतना

भारतीय रेल के सफर में एक नए स्वर्णिम युग की शुरुआत होने जा रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर सबसे बड़ा और आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इस आधुनिक ट्रेन के लिए गुवाहाटी-कोलकाता (हावड़ा) रूट चुना गया है, जिसे पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Jan 01, 2026 02:05 pm IST, Updated : Jan 01, 2026 02:09 pm IST
पहली वंदे भारत स्लीपर...- India TV Paisa
Photo:PTI पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर बड़ा ऐलान

Vande Bharat Sleeper train: भारतीय रेलवे एक बार फिर इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ा है। जिस तरह वंदे भारत एक्सप्रेस ने दिन के सफर की तस्वीर बदली, अब उसी कड़ी में रात की यात्रा को भी पूरी तरह हाईटेक और लग्जरी बनाने की तैयारी हो चुकी है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर बड़ा और आधिकारिक ऐलान सामने आ गया है। नए साल के पहले दिन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साफ कर दिया है कि इस मेगा प्रोजेक्ट की टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन पूरी हो चुकी है और बहुत जल्द यात्रियों को इसका फायदा मिलने वाला है।

इस रूट से होगी ऐतिहासिक शुरुआत

रेल मंत्री के मुताबिक, पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता (हावड़ा) के बीच चलाई जाएगी। यह रूट इसलिए भी खास है क्योंकि इससे उत्तर-पूर्व भारत को देश के बड़े महानगर से तेज, सुरक्षित और आरामदायक कनेक्टिविटी मिलेगी। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह भारतीय रेलवे के लिए सिर्फ एक नई ट्रेन नहीं, बल्कि स्वदेशी तकनीक और आधुनिक इंजीनियरिंग की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

रात की यात्रा अब होगी लग्जरी

वंदे भारत स्लीपर को खासतौर पर लंबी दूरी की ओवरनाइट जर्नी के लिए डिजाइन किया गया है। ट्रेन में यात्रियों को ऐसा अनुभव मिलेगा, जो अब तक सिर्फ फ्लाइट या फाइव-स्टार होटलों तक सीमित था। बेहतर कुशनिंग वाले आरामदायक बेड, बिना झटकों का स्मूद सफर, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग दरवाजे, सेंसर-बेस्ड लाइटिंग और आधुनिक वैक्यूम टॉयलेट्स इसे पारंपरिक ट्रेनों से बिल्कुल अलग बनाते हैं। सुरक्षा के लिहाज से भी यह ट्रेन बेहद खास है। इसमें स्वदेशी ‘कवच’ सुरक्षा प्रणाली लगाई गई है, जो टक्कर जैसी घटनाओं की आशंका को लगभग खत्म कर देती है।

फ्लाइट से भी सस्ता होगा किराया

इस ट्रेन का सबसे बड़ा आकर्षण इसका किराया माना जा रहा है। रेल मंत्री ने बताया कि जहां गुवाहाटी-कोलकाता रूट पर फ्लाइट का किराया आमतौर पर 6000 से 8000 रुपये और कई बार 10000 रुपये तक पहुंच जाता है, वहीं वंदे भारत स्लीपर का किराया काफी किफायती रखा जाएगा। प्रस्तावित किराए के मुताबिक, 3AC का किराया करीब 2300 रुपये, 2AC लगभग 3000 रुपये और फर्स्ट एसी करीब 3600 रुपये हो सकता है, वह भी भोजन के साथ।

आगे और रूट्स पर भी मिलेगी सुविधा

गुवाहाटी-कोलकाता रूट पर सफल शुरुआत के बाद रेलवे का प्लान है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-पटना जैसे अन्य प्रमुख रूट्स पर भी उतारा जाएगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement