Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ब्रिटेन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मामले में भारत दूसरे स्थान पर पहुंचा

ब्रिटेन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मामले में भारत दूसरे स्थान पर पहुंचा

भारत ने 2019 में 120 परियोजनाओं में निवेश किया और 5,429 नये रोजगार दिए

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 10, 2020 23:41 IST
India now second biggest investor in UK- India TV Paisa
Photo:AP FILE

India now second biggest investor in UK

नई दिल्ली। ब्रिटेन में भारत निवेश करने वाले देशों में अमेरिका के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। उसने 2019 में यहां 120 परियोजनाओं में निवेश किया और 5,429 नये रोजगार के अवसरों का सृजन किया। ब्रिटेन सरकार के शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़े से यह पता चला। आंतरिक व्यापार विभाग के 2019-20 में देश में आये निवेश के बारे में जारी आंकड़ों के अनुसार भारत तीसरे स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। ब्रिटेन के लिये अमेरिका प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मामले में पहला स्रोत बना हुआ। उसने 462 परियोजनाओं में निवेश किया और 20,131 रोजगार सृजित किये। उसके बाद क्रमश: भारत, जर्मनी, फ्रांस, चीन और हांगकांग का स्थान रहा। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने 72 परियोजनाओं में निवेश किया। नार्डिक और बाल्टिक क्षेत्र की हिस्सेदारी 134 रही।

आंकड़ों के अनुसार 2018 में भारतीय परियोजनाओं की संख्या 106 थी और इससे 4,858 रोजगार पैदा हुए थे। वहीं 2019 में परियोजनाओं की संख्या बढ़कर 120 हो गयी जबकि रोजगार के अवसर 5,429 पर पहुंच गए। ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री लिज ट्रस ने डिजिटल माध्यम से शुक्रवार को इंडिया ग्लोबल वीक, 2020 को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कोविड-19 संकट के दौरान हम भारत के साथ मिलकर काम करते रहे ताकि आपूर्ति व्यवस्था बनी रहे और व्यापार मार्ग कायम रहे। यह महत्वपूर्ण है कि हम संरक्षणवाद की ओर नहीं बढ़े।’’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement