Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कारोबारियों को धनतेरस पर सोने-चांदी की रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद, ढेरों ऑफर्स का ऐलान

कारोबारियों को धनतेरस पर सोने-चांदी की रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद, ढेरों ऑफर्स का ऐलान

भारत में सोने और चांदी की खरीदारी के लिए धनतेरस और अक्षय तृतीया शुभ माना जाता है। इस बार अक्षय तृतीया की खरीदारी पर कोरोना महामारी के प्रकोप का साया बना रहा और अप्रैल महीने में अक्षय तृतीया के समय देशव्यापी लॉकडाउन होने के कारण लोग आभूषणों की खरीदारी नहीं कर पाए, इसलिए कोरोना काल में बीते आठ महीने में जो कसर रही, वह इस धनतेरस में पूरी होने की उम्मीद की जा रही है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 08, 2020 20:19 IST
धनतेरस पर रिकॉर्ड...- India TV Paisa
Photo:FILE

धनतेरस पर रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद

नई दिल्ली। देश का सर्राफा बाजार धनतेरस से पहले सज चुका है और ज्वेलरों ने त्योहारी खरीदारी के लिए पूरी तैयारी कर ली है। कारोबारियों ने सोने के आभूषणों की मेकिंग पर जीरो चार्ज के साथ-साथ ग्राहकों के लिए आकर्षक उपहार भी रखे हैं और कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार धनतेरस पर रिकॉर्ड बिक्री हो सकती है।

भारत में सोने और चांदी की खरीदारी के लिए धनतेरस और अक्षय तृतीया शुभ माना जाता है। इस बार अक्षय तृतीया की खरीदारी पर कोरोना महामारी के प्रकोप का साया बना रहा और अप्रैल महीने में अक्षय तृतीया के समय देशव्यापी लॉकडाउन होने के कारण लोग आभूषणों की खरीदारी नहीं कर पाए, इसलिए कोरोना काल में बीते आठ महीने में जो कसर रही, वह इस धनतेरस में पूरी होने की उम्मीद की जा रही है।

धनतेरस इस साल 13 नवंबर को है और, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद समेत देश के प्रमुख सर्राफा बाजारों में आभूषण कारोबारियों ने धनतेरस पर ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक स्कीम व उपहार रखे हैं। मुंबई के आभूषण कारोबारी और मुंबई ज्वेलर्स एसोसिएशन के वाइस प्रेसीडेंट कुमार जैन ने बताया, "धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर सोने और चांदी की बिक्री को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है और इस बार धनतेरस पर महंगी धातुओं की खूब खरीदारी होने की उम्मीद है, क्योंकि आगे शादी का सीजन है।"

दरअसल, कोरोना काल में लॉकडाउन व एहतियाती उपायों के तौर पर शादी समारोहों पर लगाए गए प्रतिबंधों के कारण सोने और चांदी की जेवराती मांग पर असर पड़ा और आने वाले दिनों में शादी का सीजन शुरू होने से जेवराती मांग बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने कहा, "इस बार धनतेरस पर रिकॉर्ड बिक्री होने की संभावना है। पिछले आठ महीने की कसर पूरी होने के साथ-साथ त्योहारों और शादी की सीजन की मांग रहने के कारण इस बार धनतेरस पर अच्छी बिक्री उम्मीद है।"

उन्होंने कहा कि देश में धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियां भी पटरी पर लौट रही है, जो ज्वेलरी इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर है। मेहता ने बताया कि इस बार ज्वैलर्स ने सोने और चांदी की खरीद पर जीरो मेकिंग चार्ज के साथ-साथ, ग्राहकों के लिए इंस्टॉलमेंट स्कीम और आकर्षक उपहार भी रखे हैं।

सोने का हाजिर भाव फिलहाल अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाव पर अच्छी लिवाली देखने को मिल सकती है। जेम एंड ज्वेलरी ट्रेड काउंसिल ऑफ इंडिया (जीजेटीसीआई) के प्रेसीडेंट शांतिभाई पटेल ने भी कहा कि धनतेरस पर सोने और चांदी की जोरदार बिक्री रहने की संभावना है, क्योंकि लोगों ने इस साल महंगी धातुओं में अच्छी तेजी देखी है और आगे शादी का सीजन होने से जेवराती मांग बनी हुई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement