नई दिल्ली। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज कारोबार के दौरान बहुत अधिक उछाल देखा गया। वॉरेन बफे के बर्कशायर हैथवे इंक द्वारा बैंक में हिस्सेदारी खरीदने की योजना से जुड़ी रिपोर्ट आने के बाद शेयरों में यह तेजी आई। कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 13.87 प्रतिशत या 163.85 रुपए उछलकर 1345 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। इससे पहले गुरुवार को यह शेयर 1181.50 रुपए पर बंद हुआ था। नवंबर 2014 के बाद बैंक के शेयर में आज इंट्राडे में सबसे ज्यादा उछाल दर्ज किया गया है।
कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर शुक्रवार को 100.75 रुपए की तेजी के साथ 1282.25 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। गुरुवार को यह 1181.50 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी पर बैंक का शेयर आज 10.37 प्रतिशत या 122 रुपए तक उछलकर 1302.65 रुपए के उच्चतम स्तर तक गया और अंत में 1284 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। इस साल की शुरुआत से लेकर कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 28.58 प्रतिशत और पिछले एक साल के दौरान 29.61 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है।
सीएनबीसी-टीवी18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक बर्कशायर हैथवे इंक कोटक महिंद्रा बैंक में 4 से 6 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक बर्कशायर हैथवे प्रमोटर हिस्सेदारी खरीदकर या तरजीह आवंटन के आधार पर यह निवेश कर सकता है। हालांकि बैंक ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि उसकी बर्कशायर हैथवे के साथ इस संबंध में कोई बातचीत नहीं हुई है।
यह रिपोर्ट ऐसे समय पर आई है जब आरबीआई द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमोटर्स को अपनी हिस्सेदारी घटाने का अंतिम समय दिसंबर 2018 नजदीक आ गया है। बैंक के प्रमोटर्स को दिसंबर तक अपनी हिस्सेदारी 30.02 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत से कम करनी है।