Sunday, May 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. M3M-सहारा के बीच 185 एकड़ जमीन का सौदा हुआ पूरा, 1211 करोड़ रुपए का किया भुगतान

M3M-सहारा के बीच 185 एकड़ जमीन का सौदा हुआ पूरा, 1211 करोड़ रुपए का किया भुगतान

M3M इंडिया ने कहा है कि उसने सहारा ग्रुप से गुड़गांव में 185 एकड़ जमीन के सौदे की 700 करोड़ रुपए से अधिक की अंतिम किस्‍त चुका दी है और सौदा पूरा हो गया।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: April 13, 2016 17:26 IST
M3M-सहारा के बीच 185 एकड़ जमीन का सौदा हुआ पूरा, 1211 करोड़ रुपए का किया भुगतान- India TV Paisa
M3M-सहारा के बीच 185 एकड़ जमीन का सौदा हुआ पूरा, 1211 करोड़ रुपए का किया भुगतान

नई दिल्‍ली। रियल्‍टी फर्म M3M इंडिया लिमिटेड ने कहा है कि उसने सहारा ग्रुप से गुड़गांव में 185 एकड़ जमीन के सौदे की 700 करोड़ रुपए से अधिक की अंतिम किस्‍त चुका दी है और इसके साथ ही यह सौदा भी पूरा हो गया है। गुड़गांव की इस कंपनी ने बताया कि अंतिम किस्‍त का भुगतान 29 मार्च को सहारा-सेबी एकाउंट में जमा करा दी गई है। सहारा ने दिसंबर 2014 में एनसीआर के बाहरी इलाके में अपनी 185 एकड़ जमीन एम3एम को 1211 करोड़ रुपए में बेचने की घोषणा की थी।

सहारा समूह ने अपने प्रमुख सुब्रत रॉय को जेल से बाहर निकालने के लिए जरूरी पैसा जुटाने के तहत यह जमीन बेची है। सुप्रीम कोर्ट ने रॉय की जमानत के लिए 5,000 करोड़ रुपए तथा इतनी ही राशि की बैंक गारंटी देने को कहा है। एम3एम ने एक बयान में कहा है कि एम3एम ग्रुप और सहारा के बीच जमीन सौदा पूरा हो चुका है। यह सौदा 1211 करोड़ रुपए में हुआ है और इस सौदे की 700 करोड़ रुपए से अधिक की अंतिम किस्‍त 29 मार्च को चुका दी गई है। स्‍टाम्‍प ड्यूटी के साथ इस सौदे की पूरी कीमत 1300 करोड़ रुपए से अधिक है।

एम3एम इंडिया के प्रेसीडेंट- कॉरपोरेट स्‍ट्रेटजी विवेक सिंघल ने कहा कि अंतिम किस्‍त का भुगतान करने के साथ ही उसे इस जमीन का स्‍वामित्‍व हासिल हो चुका है और अब वह यहां मिक्‍स्‍ड यूज प्रोजेक्‍ट विकसित करेगी। यह जमीन दिल्‍ली-गुड़गांव बॉर्डर पर द्वारका एक्‍सप्रेस वे के साथ लगी हुई है। कंपनी की योजना आवश्‍यक मंजूरियां प्राप्‍त करने के बाद अगले साल तक यहां प्रोजेक्‍ट लॉन्‍च करने की है। एम3एम इंडिया ने कहा कि 1.2 करोड़ वर्ग फुट बिल्‍ट-अप एरिया वाली इस 185 एकड़ जमीन का उपयोग मिक्‍स यूज डेवलपमेंट के लिया किया जाएगा और कंपनी को इससे 12,000 करोड़ रुपए का राजस्‍व हासिल होने की उम्‍मीद है। पिछले एक दशक में दिल्‍ली-एनसीआर में कई बड़े जमीन सौदे हुए हैं, जिसमें वेव ग्रुप का 2011 में 151 एकड़ का नोएडा में 6500 करोड़ रुपए का सौदा है, जो इस क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा सौदा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement