Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. घरों की बिक्री 15 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंची, इस वजह से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है हाउसिंग सेक्टर

घरों की बिक्री 15 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंची, इस वजह से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है हाउसिंग सेक्टर

भारत में लग्जरी और प्रीमियम घरों की मांग में पिछले पांच वर्षों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। 2019 की पहली तिमाही में बिकने वाली घरों में लग्जरी होम की संख्या 7 प्रतिशत थी, जो कि 2024 की पहली तिमाही में बढ़कर 21 प्रतिशत हो चुकी है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : May 12, 2024 16:18 IST, Updated : May 12, 2024 16:18 IST
Housing Sector - India TV Paisa
Photo:FILE हाउसिंग सेक्टर

देश में घरों की रिकॉर्ड मांग बनी हुई है। यह मांग कोरोना महामारी के बाद जो शुरू हुई, वह थमने का नाम ही नहीं ले रही है। इसलिए घरों की बिक्री 15 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। रियल एस्टेट क्षेत्र की सलाहकार कंपनी एनारॉक ने यह जानकारी दी है। एनारॉक के चेयरमैन पुरी ने कहा, सभी शहरों में रियल एस्टेट क्षेत्र विशेष रूप से आवास बाजार का अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इस क्षेत्र की बिक्री और नई पेशकश 15 साल के उच्चस्तर पर है। उन्होंने कहा कि आवासीय रियल एस्टेट क्षेत्र के अच्छे प्रदर्शन की वजह यह है कि आज की युवा कामकाजी आबादी किराये के घर में नहीं रहना चाहती। वह खुद का घर खरीदना चाहती है। उन्होंने कहा, इस वजह से घरों की बिक्री बढ़ रही है, जिसका हमें लाभ मिला है और हम अपना प्रौद्योगिकी और डिजिटल मंच स्थापित कर पाए हैं।

रियल एस्टेट का सबसे अच्छा दौर आना अभी बाकी 

दिग्गज रियल एस्टेट एक्सपर्ट और अंतरिक्ष इंडिया के सीएमडी राकेश यादव ने कहा कि हाउसिंग मार्केट अच्छी तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन मेरा मानना है ​कि अभी इस सेक्टर का सबसे अच्छा दौर आना बाकी है। भारतीय अर्थव्यवस्था ने अभी तो सही से रफ्तार भी नहीं पकड़ पाई है। जब हमारी इकोनॉमी 5वें स्थान से तीसरे नंबर पर पहुंचेगी तो देश में तमाम बड़े अवसर पैदा करेंगे। यह लोगों के बीच आकांक्षा बढ़ाने का काम करेगा। पहले लोग रिटायरमेंट पर घर खरीदते थे। आज युवा नौकरी शुरू करने के साथ खरीद रहा है। ये बड़ा बदलाव आया है। आने वाले समय में अच्छी सैलरी की नौकरी में बड़ी वृद्धि होगी। यह घरों की मांग बढ़ाएगा। मांग बड़े से लेकर छोटे शहरों में निकलेगी। इसलिए मेरा मनना है कि अभी सबसे अच्छा समय नहीं आया है। 

लग्जरी घर की मांग बनी रहेगी 

रियल एस्टेट एक्सपर्ट और इंदुमा ग्रुप के डायरेक्टर ऋषि सिंह ने बताया कि लग्जरी और महंगे घरों की मांग बनी रहेगी। ऐसा इसलिए कि लोगों की सोच में बदलाव आया है। अब हर कोई बेहतर लाइफस्टाइल में रहना चाहता है। वह अपने बच्चों को बेहतर सोसाइटी में रखना चाहता है। इसलिए अच्छी सोसाइटी, जिसमें सारी सुविधाएं मिले, उसमें घर खरीदना पसंद करता है। इसके लिए कीमत अधिक चुकाने को तैयार है। जनवरी से मार्च की अवधि में देश के सात बड़े शहरों में 27,070 यूनिट्स (21 प्रतिशत) लग्जरी घर बिके। पिछले साल की समान अविध की तुलना करें तो यह तीन गुना है। यह बदलाव आने वाले समय में और दिखाई देगा। मॉल और सोसाइटी क्लचर आपको छोट से छोटे शहर में दिखाई देंगे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement