Thursday, May 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सेंसेक्स 237 अंक मजबूत होकर 27,000 के ऊपर

सेंसेक्स 237 अंक मजबूत होकर 27,000 के ऊपर

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 236.57 अंक की तेजी के साथ 27,000 अंक के ऊपर पहुंच गया।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: June 23, 2016 18:54 IST
सेंसेक्स 237 अंक की तेजी के साथ पहुंचा 27,000 के पार, निफ्टी भी 66 अंक उछला- India TV Paisa
सेंसेक्स 237 अंक की तेजी के साथ पहुंचा 27,000 के पार, निफ्टी भी 66 अंक उछला

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 236.57 अंक की तेजी के साथ 27,000 अंक के ऊपर पहुंच गया। वैश्विक स्तर पर एशिया तथा यूरोप के बाजारों में मजबूत रुख  का असर घरेलू बाजार पर पड़ा। निवेशक यह अनुमान लगा रहे हैं कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ के साथ बना रहेगा, जिसका असर बाजार पर पड़ा है।

ब्रिटेन में यूरोपीय संघ से बाहर निकलने को लेकर आज हो रहे ऐतिहासिक जनमत संग्रह के नतीजे से यह तय होगा कि वह 28 सदस्यीय समूह में बना रहेगा या नहीं। टाटा मोटर्स का शेयर बीएसई में 3.28 फीसदी मजबूत होकर 488 रुपए पर पहुंच गया। टाटा मोटर्स का ब्रिटेन में बड़ा निवेश है। ब्रिटेन में जिन अन्य कंपनियों के निवेश हैं, उनमें भी तेजी देखी गई। भारत फोर्ज, हिंडाल्को तथा इंफोसिस में 2.03 फीसदी तक की तेजी आई।

कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए के 24 पैसे मजबूत होकर 67.24 पर पहुंचने से भी धारणा को बल मिला। सेंसेक्स कारोबार के शुरू में सीमित दायरे में रहा लेकिन बाद में वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के साथ इसने 27,000 का स्तर प्राप्त कर लिया और 27,060.98 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह 236.57 अंक या 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 27,002.22 अंक पर बंद हुआ। यह आठ जून के बाद सेंसेक्स का उच्च स्तर है।

पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 66.75 या 0.81 फीसदी मजबूत होकर 8,270.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के तीस शेयरों में 24 लाभ में रहे। लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में एसबीआई, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी लि., सन फार्मा, ल्यूपिन, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा हिंदुस्तान यूनीलिवर शामिल हैं। वैश्विक स्तर पर हांगकांग का हैंग सेंग, जापान का निक्की मजबूत हुआ। वहीं शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में भी तेजी रही।

यह भी पढ़ें- सेबी और शेयर बाजारों ने ब्रेक्जिट के झटकों से निपटने के उठाए कदम, निगरानी प्रणाली को बनाया मजबूत

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement