Sunday, May 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. म्यूचुअल फंड की संपत्ति जून तिमाही में नए रिकार्ड स्तर पर

म्यूचुअल फंड की संपत्ति जून तिमाही में नए रिकार्ड स्तर पर

जोरदार निवेश के बीच जून में समाप्त तिमाही के दौरान देश की म्यूचुअल फंड कंपनियों की औसत प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां 14,000 अरब के नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: July 05, 2016 18:36 IST
जून तिमाही में म्यूचुअल फंड की संपत्ति नए रिकार्ड स्तर पर, कंपनियों की एसेट हुई 14,000 अरब के पार- India TV Paisa
जून तिमाही में म्यूचुअल फंड की संपत्ति नए रिकार्ड स्तर पर, कंपनियों की एसेट हुई 14,000 अरब के पार

मुंबई। इक्विटी और शार्ट-टर्म मट्युरिटी डेब्ट फंड वाले में जोरदार निवेश के कारण जून में समाप्त तिमाही के दौरान देश की म्यूचुअल फंड कंपनियों की औसत प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां 14,000 अरब रुपए से अधिक के नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई। यह बात एक रिपोर्ट में कही गई। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एंफी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछली तिमाही के दौरान म्यूचुअल फंड कंपनियों की औसत प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति 6.47 फीसदी या 875.83 अरब रुपए बढ़कर 14,410 अरब रुपए हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 13,530 अरब रुपए रही थी।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि जून अवधि में इक्विटी कोषों की प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति 7.59 फीसदी या 334.18 अरब रुपए बढ़कर 4,740 अरब रुपए हो गई। इसमें कहा गया कि अल्पकालिक अवधि वाले ऋण कोषों में जून तिमाही में म्यूचुअल फंड की संपत्ति 100.05 अरब रुपए बढ़कर 1,600 अरब रुपए से अधिक हो गई जो पिछली तिमाही में हुई 15.25 अरब रुपए की बढ़ोतरी से कहीं अधिक है। देश की 42 म्यूचुअल फंड कंपनियों में से 31 कंपनियों ने प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति के लिहाज से वृद्धि दर्ज की। इनमें शीर्ष पांच और शीर्ष 10 की औसत संपत्ति में क्रमश: 57 फीसदी और 81 फीसदी वृद्धि हुई। इससे पिछली तिमाही में यह क्रमश: 56 और 80 फीसदी रही थी।

यह भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड कंपनियों ने 2016 में 50 नई निवेश योजनाओं के लिए किए आवेदन, लोगों को मिलेगा अधिक विकल्प

यह भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा, फोलियो की संख्या 7.85 लाख बढ़कर 4.84 करोड़ हुई

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement