Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नाबार्ड ने RIDF के तहत चालू वित्त वर्ष में 16,500 करोड़ रुपए वितरित किए

नाबार्ड ने RIDF के तहत चालू वित्त वर्ष में 16,500 करोड़ रुपए वितरित किए

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने शनिवार को कहा कि उसने ग्रामीण अवसंरचना विकास कोष (आरआईडीएफ) के तहत देशभर में विभिन्न ग्रामीण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 30,200 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: February 06, 2021 21:23 IST
नाबार्ड ने RIDF के तहत चालू वित्त वर्ष में 16,500 करोड़ रुपए वितरित किए - India TV Paisa
Photo:PTI

नाबार्ड ने RIDF के तहत चालू वित्त वर्ष में 16,500 करोड़ रुपए वितरित किए 

मुंबई: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने शनिवार को कहा कि उसने ग्रामीण अवसंरचना विकास कोष (आरआईडीएफ) के तहत देशभर में विभिन्न ग्रामीण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 30,200 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इनमें से 16,500 करोड़ रुपये की राशि का वितरण किया जा चुका है। आरआईडीएफ को 1995 में स्थापित किया गया था। यह ग्रामीण भारत में सामाजिक संपत्तियां बनाने के लिये एक समर्पित कोष है। 

नाबार्ड के चेयरमैन जी आर चिंतला ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष के पहले 10 महीने में नाबार्ड ने 30 हजार करोड़ रुपये की स्वीकृत राशि के मुकाबले 30,200 करोड़ रुपये के वितरण को मंजूरी दी। 31 जनवरी 2021 तक के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में अब तक का वितरण 16,500 करोड़ रुपये रहा है।’’ स्थापना के बाद से अब तक नाबार्ड ने विभिन्न ग्रामीण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिये 3.11 लाख करोड़ रुपये का वितरण किया है। चिंतला ने कहा कि इस कोष्ज्ञ का ग्रामीण क्षेत्रों में सकल पूंजी निर्माण में लगभग 10 प्रतिशत का योगदान है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement