Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. RIL Creates History: बनी सबसे ज्‍यादा मार्केट कैप वाली कंपनी, Top-10 कंपनियों का कुल M-Cap है 46.31 लाख करोड़

RIL Creates History: बनी सबसे ज्‍यादा मार्केट कैप वाली कंपनी, Top-10 कंपनियों का कुल M-Cap है 46.31 लाख करोड़

अगस्त 2018 में 8 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप छूने वाली आरआईएल पहली भारतीय कंपनी बनी थी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : October 18, 2019 17:15 IST
RIL creates history, becomes first Indian co to hit Rs 9 lakh cr m-cap mark- India TV Paisa
Photo:RIL CREATES HISTORY, BECO

RIL creates history, becomes first Indian co to hit Rs 9 lakh cr m-cap mark

नई दिल्‍ली। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने शुक्रवार को एक नया इतिहास रचा। इंट्रा-डे कारोबार के दौरान 9 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप छूने वाली वह भारत की पहली प्राइवेट कंपनी बन गई है। देश की शीर्ष दस मूल्‍यवान कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 46,31,485.03 करोड़ रुपए है।

दिन के कारोबार के दौरान आरआईएल का मार्केट कैप बीएसई पर बढ़कर 9,05,214 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। हालांकि, कारोबार के बंद होने पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 8,97,179.47 करोड़ रुपए पर सेटल हुआ। कंपनियों का मार्केट कैप शेयरों में उतार-चढ़ाव के साथ दैनिक स्‍तर पर बदलता रहता है।

देश की सबसे मूल्‍यवान कंपनी का शेयर 1.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 1415.30 रुपए पर पहुंच गया। दिन में इसका शेयर 2.28 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकॉर्ड 1428 रुपए के स्‍तर तक गया।

अगस्‍त 2018 में 8 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप छूने वाली आरआईएल पहली भारतीय कंपनी बनी थी। टॉप-10 लिस्‍ट में आरआईएल के बाद टीसीएस दूसरी सबसे मूल्‍यवान कंपनी है। इसका बाजार पूंजीकरण 7,71,996.87 करोड़ रुपए है।

भारत की टॉप 10 मूल्‍यवान कंपनियां और उनका मार्केट कैप

कंपनी का नाम मार्केट कैप (18 अक्‍टूबर, 2019)
Reliance Industries   Rs 9,05,214 crore
TCS Rs 7,71,996.87 crore
HDFC Bank

Rs 6,72,466.30 crore

HUL

Rs 4,55,952.72 crore

HDFC

Rs 3,61,801.97 crore

Infosys

Rs 3,29,751.88 crore

Kotak Mahindra Bank

Rs 3,08,708.32 crore

ITC

Rs 3,02,861.98 crore

ICICI Bank

Rs 2,82,783.39 crore

Bajaj Finance

Rs 2,39,947.60 crore

तीसरे स्‍थान पर एचडीएफसी बैंक है, जिसका मार्केट कैप 6,72,466.30 करोड़ रुपए है। चौथे स्‍थान पर एचयूएल है और इसका बाजार पूंजीकरण 4,55,952.72 करोड़ रुपए है। पांचवें नंबर पर एचडीएफसी है और इसका बाजार पूंजीकरण 3,61,801.97 करोड़ रुपए है।

छठवें नंबर पर इंफोसिस है और इसका बाजार पूंजीकरण 3,29,751.88 करोड़ रुपए है। सातवें स्‍थान पर कोटक महिंद्रा बैंक है और इसका बाजार पूंजीकरण 3,08,708.32 करोड़ रुपए है। आठवें नंबर पर आईटीसी है और इसका बाजार पूंजीकरण 3,02,861.98 करोड़ रुपए है। नौवे पायदान पर आईसीआईसीआई बैंक है, जिसका बाजार पूंजीकरण 2,82,783.39 करोड़ रुपए है। दसवें स्‍थान पर बजाज फाइनेंस है और इसका बाजार पूंजीकरण 2,39,947.60 करोड़ रुपए है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement