नयी दिल्ली। पिछले 19 साल तक हुंडई इंडिया से जुड़े रहे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का इस कंपनी से रिश्ता अगले दो साल तक और बना रहेगा। हुंडई ने ब्रांड एंबैसडर के तौर पर उनका यह कार्यकाल 21 अप्रैल, 2017 से 20 अप्रैल, 2019 तक बढ़ा दिया है।
इस मौके पर शाहरुख खान ने कहा, हुंडई के साथ यह वाकई आश्चर्यजनक सफर रहा है क्योंकि हमने सफल जुड़ाव के 19 साल पूरे किए हैं। हुंडई के ब्रांड एंबेस्डर के तौर पर यह जुड़ाव काफी संतोषजनक रहा है क्योंकि हुंदै एक कंपनी के तौर पर अपने नए प्रयासों से एक कार से कहीं ज्यादा आपको देती है। हुंडई से ग्राहकों के जीवन में कई सुनहरे पल जुड़े हुए हैं।



































