Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टाटा स्‍टील ने लंबे समय से घाटे में चल रही ब्रिटिश इकाई को बेचने का फैसला किया

टाटा स्‍टील ने लंबे समय से घाटे में चल रही ब्रिटिश इकाई को बेचने का फैसला किया

टाटा स्टील ने लंबे समय से घाटा दे रही अपनी ब्रिटेन की यूनिट बेचने का फैसला किया है। यह फैसला कंपनी की मुंबई में हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया।

Abhishek Shrivastava
Published : Mar 30, 2016 01:24 pm IST, Updated : Mar 30, 2016 05:55 pm IST
Steel Industries in Crisis: टाटा स्टील बेचेगी ब्रिटेन का पूरा कारोबार, लंबे समय से घाटे में थी कंपनी- India TV Paisa
Steel Industries in Crisis: टाटा स्टील बेचेगी ब्रिटेन का पूरा कारोबार, लंबे समय से घाटे में थी कंपनी

नई दिल्ली। टाटा स्टील ने लंबे समय से घाटा दे रही अपनी ब्रिटेन की यूनिट बेचने का फैसला किया है। यह फैसला कंपनी की मुंबई में हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया। कंपनी फिलहाल इस बिक्री की संभावनाओं की तलाश करेगी। कंपनी ने बिक्री का कारण निर्माण की कीमत, स्थानीय बाजार में कमजोरी और यूरोप में चीन की कंपनी से लगातार आयात बढ़ने को बताया है।

ब्रिटेन की सबसे बड़ी स्टील मेकर कंपनी टाटा स्टील ने लगातार हो रहे घाटों से उबरने के लिए ब्रिटेन का पूरा कारोबार बेचने या विनिवेश करने का फैसला किया है। मंगलवार रात टाटा स्टील ने अपने बयान में कहा, ‘अपने ब्रिटिश कारोबार की पूरी समीक्षा के बाद टाटा स्टील के बोर्ड ने अपनी यूरोपीय कंपनी ‘टाटा स्टील यूरोप’ के बोर्ड से अपनी हिस्‍सेदारी को एक मुश्त या टुकड़ों में बेचने को कहा है।’टाटा स्टील यूरोप के सीईओ कार्ल कोहेलर ने पिछले महीने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। कंपनी ने उनकी जगह चीफ टेक्निकल ऑफिसर हैंस फिशर को अपना नया सीईओ नियुक्‍त किया था।

टाटा ने अपने यूरोपीय ब्रांच को कह दिया है, या तो टाटा स्टील यूके में मजबूत विनिवेश की उम्मीदों को तलाशें, या फिर दूसरे अन्य विकल्पों के अनुसार इस संदर्भ में फैसला लें। गौरतलब है कि यूरोप में टाटा स्टील में करीब 15000 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। 2007 में टाटा ने यूरोप में कारोबार को फैलाने के लिए एंग्लो डच स्टील मेकर कोरस का अधिग्रहण किया था। तभी से कंपनी लगातार घाटे में जा रही थी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement