Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कॉल ड्रॉप की स्थिति की समीक्षा करेगी सरकार, एक नवंबर को टेलीकॉम मंत्री करेंगे CEO के साथ बैठक

कॉल ड्रॉप की स्थिति की समीक्षा करेगी सरकार, एक नवंबर को टेलीकॉम मंत्री करेंगे CEO के साथ बैठक

कॉल ड्रॉप पर सरकार ने एक बार फि‍र से टेलीकॉम कंपनियों को चेतावनी देने के लिए उनके मुख्‍य कार्यकारियों के साथ बैठक बुलाई है। यह बैठक एक नवंबर को होगी।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Oct 28, 2016 03:32 pm IST, Updated : Oct 28, 2016 06:19 pm IST
कॉल ड्रॉप की स्थिति की समीक्षा करेगी सरकार, एक नवंबर को टेलीकॉम मंत्री करेंगे CEO के साथ बैठक- India TV Paisa
कॉल ड्रॉप की स्थिति की समीक्षा करेगी सरकार, एक नवंबर को टेलीकॉम मंत्री करेंगे CEO के साथ बैठक

नई दिल्ली। कॉल ड्रॉप की समस्‍या खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रही है। सरकार ने इस पर अब कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है। इससे पहले सरकार एक बार फि‍र से टेलीकॉम कंपनियों को चेतावनी देने के लिए उनके मुख्‍य कार्यकारियों के साथ बैठक बुलाई है।

कॉल ड्रॉप की स्थिति की जानकारी लेने के लिए केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री मनोज सिन्‍हा एक नवंबर को टेलीकॉम कंपनियों के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ मुलाकात करेंगे।

तस्‍वीरों में देखिए हाल ही में लॉन्‍च हुआ कोडेक का यह शानदार कैमरा फोन

Kodak Ektra

kodak-3IndiaTV Paisa

kodak-6IndiaTV Paisa

kodak-2IndiaTV Paisa

kodak-5IndiaTV Paisa

kodak-1IndiaTV Paisa

kodak-4IndiaTV Paisa

kodak-7IndiaTV Paisa

टेलीकॉम सचिव जेएस दीपक ने कहा कि,

कॉल ड्रॉप पर वस्तु स्थिति की जानकारी लेने के लिए मंत्री एक नवंबर को टेलीकंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से मिलेंगे। क्षेत्रीय नियामक ने कॉल ड्रॉप की स्थिति में ठोस सुधार होने की जानकारी दी है।

  • टेलीकॉम कंपनियों ने कॉल ड्रॉप में सुधार के लिए सरकार को गत जून महीने में सौ दिवसीय रोड मैप सौंपा था।
  • एक नवंबर को होने वाली बैठक में इस रोड मैप की तरक्‍की की भी समीक्षा की जाएगी।
  • मंत्रालय के मुताबिक कॉल ड्रॉप में पहले की तुलना में सुधार हुआ है लेकिन अभी इसमें और सुधार की आवश्‍यकता है।
  • भारती एयरेटल, वोडाफोन इंडिया, आइडिया सेल्‍यूलर और रिलायंस जियो ने 12,000 करोड़ रुपए के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है।
  • इस निवेश से 60,000 नए मोबाइल टॉवर लगाए जाएंगे, जिससे सर्विस की गुणवत्‍ता में और सुधार आएगा।
  • इन नए मोबाइल टॉवर के लगने के बाद कॉल ड्रॉप में और ज्‍यादा कमी आएगी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement