Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. तीन सार्वजनिक बैंकों के प्र‍स्‍तावित विलय के पीछे यह है सरकार का तर्क, जानिए इससे क्‍या होगा फायदा

तीन सार्वजनिक बैंकों के प्र‍स्‍तावित विलय के पीछे यह है सरकार का तर्क, जानिए इससे क्‍या होगा फायदा

यह निर्णय बैंकों की कर्ज देने की क्षमता बढ़ाने और आर्थिक वृद्धि को गति देने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 17, 2018 20:17 IST
Arun Jaitely- India TV Paisa
Photo:ARUN JAITELY

Arun Jaitely

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार ने सोमवार को देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बनाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों विजया बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और देना बैंक का आपस में विलय करने की घोषणा की है। यह निर्णय बैंकों की कर्ज देने की क्षमता बढ़ाने और आर्थिक वृद्धि को गति देने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है।

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नई इकाई ग्राहक आधार, बाजार पहुंच, परिचालन क्षमता और ग्राहकों के लिए विस्‍तृत उत्‍पाद और सेवाओं में पर्याप्‍त वृद्धि के लिए तैयार होगी। सरकार इस विलय से देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बनाना चाहती है। यह एक मजबूत प्रतिस्‍पर्धी बैंक होगा, जो अन्‍य अर्थव्‍यवस्‍थाओं के साथ मिलकर काम करेगा।

बैंक होंगे मजबूत

जेटली ने कहा कि इससे बैंक मजबूत और मजबूत होंगे तथा उनकी कर्ज देने की क्षमता बढ़ेगी। विलय के कारणों को बताते हुए उन्होंने कहा बैंकों की कर्ज देने की स्थिति कमजोर होने से कंपनियों का निवेश प्रभावित हो रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि कई बैंक नाजुक स्थिति में है और इसका कारण अत्यधिक कर्ज तथा फंसे कर्ज (एनपीए) में वृद्धि है।

कर्मचारी नहीं होंगे प्रभावित

जेटली ने कहा कि एसबीआई की तरह विलय से तीनों बैंकों के कर्मचारियों की मौजूदा सेवा शर्तों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।

बेहतर होगी सेवा

वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने कहा कि तीनों बैंकों के निदेशक मंडल विलय प्रस्ताव पर विचार करेंगे। ‘इस विलय से परिचालन दक्षता और ग्राहकों की मिलने वाली सेवा बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि विलय के बाद अस्तितव में आने वाला बैंक तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा।

कुमार ने कहा कि नेटवर्क, कम-लागत जमा और अनुषंगी इकाइयों के मामले में बेहतर तालमेल होगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियो के हितों तथा ब्रांड इक्विटी का संरक्षण किया जाएगा। देना बैंक, विजया बैंक और बैंक आफ बड़ौदा के पूंजी समर्थन सुनिश्चित किया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement