Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Xiaomi ने लॉन्च किए दो नए TV, जानिए खासियतें और कीमत

Xiaomi ने लॉन्च किए दो नए TV, जानिए खासियतें और कीमत

Xiaomi ने टीवी सेगमेंट में पैर पसारते हुए दो टीवी लॉन्च किए हैं। कंपनी ने चीन में टीवी के दो मॉडल Mi TV 3S नाम से लॉन्च किए हैं। ये टीवी 2 वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा।

Dharmender Chaudhary
Published : Mar 25, 2016 12:30 pm IST, Updated : Mar 25, 2016 03:09 pm IST
स्मार्टफोन के बाद टीवी के बाजार में पैर पसारती Xiaomi, कंपनी ने लॉन्च किए दो नए प्रोडक्ट- India TV Paisa
स्मार्टफोन के बाद टीवी के बाजार में पैर पसारती Xiaomi, कंपनी ने लॉन्च किए दो नए प्रोडक्ट

नई दिल्ली: चीन की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने टीवी सेगमेंट में पैर पसारते हुए दो टीवी लॉन्च किए हैं। कंपनी ने चीन में टीवी के दो मॉडल Mi TV 3S नाम से लॉन्च किए हैं। ये टीवी 2 वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा। पहला 65 इंच का कर्व 4k मॉडल और दूसरा 43 इंच का फ्लैट स्क्रीन फुल HD मॉडल। 65 इंच वाले टीवी की कीमत करीब 82,000 रुपए है और 43 इंच वाले टीवी की कीमत 18,500 रुपए होगी। इसके साथ कंपनी अपने हाल मे लॉन्च किए 70 इंच के टीवी पर अब तक का सबसे बड़ा ऑफर दे रही हैं। कंपनी ने खास ऑफर के अंतर्गत तमाम खूबियों से लैस 70 इंच के इस टीवी को चीन में महज 9,999 युआन (101,900 रुपए) में बेच रही है। कंपनी का दावा है कि यह चीन के इतिहास का सबसे बड़ा ऑफर है। श्याओमि के सभी टीवी की ब्रिकी फिलहाल चीन में ही होगी। भारत में ये प्रोडक्ट कंपनी कब लॉन्च करेगी इस पर अभी तक कंपनी की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

65 इंच वाले टीवी की ये हैं खासियतें

श्याओमि की इस टीवी में एमस्टार 6A928 का प्रोसेसर, 2GB रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज की क्षमता हैं। टीवी की मोटाई सिर्फ 5.9 एमएम है। टीवी की स्लिम बॉडी की वजह से इसके स्पीकर टीवी से अलग हैं। इस टीवी के साथ कंपनी ने खास किस्म के स्कीपर दिए हैं जो 6 पीस वाला इंडिपेंडेंट साउंड सिस्टम है।

तस्वीरों में देखिए इन टीवी को

Xiaomi mi tv 3s

mi_tv_3_70inch_screen_officIndiaTV Paisa

Untitled-52IndiaTV Paisa

Xiaomi65inchIndiaTV Paisa

Xiaomi-Mi-TV-3S-63-inch-curved-4K-TV1IndiaTV Paisa

Xiaomi-Mi-TV-3S-43-inchIndiaTV Paisa

43 इंच वाला टीवी होगा ऐसा

43 इंच वाले फ्लैट एमआई टीवी की मोटाई 10.9 एमएम है। डिस्प्ले पूरी तरह से एचडी है। इसमें एमस्टार 6A908 प्रोसेसर है। एमआई टीवी 3एस के मॉडल में एंड्रॉयड पर आधारित श्याओमि का MIUI (इंटरफेस) लगा है जो कि केवल चीन में ही उपलब्ध होगा।

हाल में ही कंपनी ने लॉन्च किया था यह टीवी

इन दो प्रोडक्ट्स से पहले हाल मे ही श्याओमि ने 70 इंच का एक टीवी लॉन्च किया था। यह 4k डिस्प्ले वाला एमआई टीवी 3 वर्जन था। इसकी बिक्री चीन में शुरू हो चुकी है। इस टीवी को एमआई पॉप फैस्टिवल में 9,999 यूआन (101,900 भारतीय रुपए) में लॉन्च किया गया है। इस कीमत पर चीन में इतना बड़ा टीवी किसी कंपनी की ओर से दिया जाने वाला सबसे बड़ा ऑफर है। इस टीवी में 2 जीबी रैम और 8 जीबी मेमोरी, वाई फाई, ब्यूटूथ, HDMI, माइक्रो यूएसबी, यूएसबी 3.0 और एथर्नल पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। ग्राफिक्स की दृष्टि से भी इस टीवी को बेहद खास बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- श्‍याओमी कस्‍टमर्स को मिलेगी बेहतर सर्विस, HCL केयर ने भारत में शुरू किया सर्विस सेंटर

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement