Monday, May 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 5G Spectrum Auction: 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के दूसरे दिन 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं

5G Spectrum Auction: 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के दूसरे दिन 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं, Jio ने लगाया सबसे बड़ा दांव

5G Spectrum Auction: Jio सबसे अधिक 80,100 करोड़ रुपये मूल्य के स्पेक्ट्रम के लिये बोली लगा सकती है। Reliance Jio प्रीमियम 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में 10 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का चयन कर सकती है।

Indiatv Paisa Desk Written By: Indiatv Paisa Desk
Updated on: July 27, 2022 19:50 IST
5G vs 4G- India TV Paisa
5G vs 4G

Highlights

  • बुधवार को दूसरे दिन 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आईं
  • मुकेश अंबानी, सुनील भारती मित्तल और गौतम अडाणी की कंपनियों में जंग
  • जियो सबसे अधिक 80,100 करोड़ रुपये मूल्य के स्पेक्ट्रम के लिये बोली लगा सकती है

5G Spectrum Auction: भारत में टेलिकॉम सेक्टर बड़े बदलाव की आमद का इंतजार कर रहा है। देश 5जी की ओर बढ़ रहा है। 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की प्रक्रिया जारी है। आज नीलामी का दूसरा दिन था। कल यानि 28 जुलाई को 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी का आखिरी दिन है। इस बोली में रिलायंस जियो सबसे बड़ा दावेदार बनकर सामने आया है। 

5G Rollout

Image Source : INDIATV
5G Rollout

देश में पांचवीं पीढ़ी (5जी) के स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिये बुधवार को दूसरे दिन 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आईं। बिक्री बृहस्पतिवार को भी जारी रहेगी। मुकेश अंबानी, सुनील भारती मित्तल और गौतम अडाणी की कंपनियों के साथ-साथ वोडाफोन आइडिया ने बोली के पहले दिन मंगलवार को 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोली लगायी थी। बुधवार को पांच दौर की नीलामी में रेडियो तरंगों की अतिरिक्त मांग आई। 

Internet speed

Image Source : INDIATV
Internet speed

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दूसरे दिन की नीलामी समाप्त हो गयी है और यह बृहस्पतिवार को जारी रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘नीलामी में बोली में रखे गये सभी बैंड के लिये अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली । नौवें दौर की बोली की समाप्ति पर 1,49,454 करोड़ रुपये की बोलियां आईं।’’ 

2G to 5G

Image Source : INDIATV
2G to 5G

रिलायंस जियो सबसे आक्रमक

विश्लेषकों ने कहा कि बोली में शामिल कंपनियों में अंबानी की रिलायंस जियो सबसे आक्रमक तरीके से बोली लगा सकती है। मंत्री ने कहा कि सभी बैंड के स्पेक्ट्रम की अच्छी मांग देखने को मिल रही है। हालांकि अभी बोलियों के ब्योरे की घोषणा नहीं हुई है, पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि उसके विश्लेषण के अनुसार जियो सबसे अधिक 80,100 करोड़ रुपये मूल्य के स्पेक्ट्रम के लिये बोली लगा सकती है। कंपनी प्रीमियम 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में 10 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का चयन कर सकती है। 

अडाणी भी मैदान में

भारती एयरटेल 1800 मेगाहर्ट्ज और 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड में संभवत: 45,000 करोड़ रुपये मूल्य के स्पेक्ट्रम के लिये बोली लगा सकती है। यह उम्मीद से 20 प्रतिशत अधिक है। वोडाफोन आइडिया लि. 18,400 करोड़ रुपये मूल्य के स्पेक्ट्रम तथा अडाणी डाटा नेटवर्क्स पूरे देश में 26 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिये बोली लगा सकती है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि अडाणी ने दिल्ली और कोलकाता को छोड़कर 20 सर्किल में 26 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिये बोली लगायी है। कंपनी की कुल स्पेक्ट्रम खरीद 900 करोड़ रुपये मूल्य की 3350 मेगाहर्ट्ज हो सकती है। हमारा अनुमान अस्थायी है क्योंकि आंकड़ा अभी अडाणी की पूरी खरीद को नहीं बता रहा। हमारा मानना है कि उसे गुजरात को छोड़कर सभी सर्किल के लिये 200 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदने चाहिए। गुजरात में उसने 400 मेगाहर्ट्ज खरीदा होगा।’’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement