Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अडाणी टोटल गैस शहरी गैस वितरण में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

अडाणी टोटल गैस शहरी गैस वितरण में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

एटीजीएल 9 मिलियन से अधिक घरों में खाना पकाने और पानी गर्म करने के लिए सुविधाजनक और पर्यावरण के अनुकूल प्राकृतिक गैस प्रदान कर रहा है

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : January 31, 2022 18:17 IST
Adani Gas - India TV Paisa
Photo:FILE

Adani Gas 

Highlights

  • अडाणी टोटल गैस लिमिटेड अगले आठ साल में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा
  • अडाणी टोटल गैस लिमिटेड देशभर में शहरी गैस ढांचे की स्थापना करेगी
  • कंपनी ने 14 अतिरिक्त भौगोलिक क्षेत्रों में सीजीडी के अधिकार हाल में हासिल किए हैं

नयी दिल्ली। अडाणी समूह और फ्रांस की टोटल एनर्जी की संयुक्त उद्यम कंपनी अडाणी टोटल गैस लिमिटेड ने देशभर में शहरी गैस ढांचे की स्थापना के लिए अगले आठ साल में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि इसमें से 60 प्रतिशत धन उन 14 लाइसेंस के लिए जाएगा जो उसने हाल में हासिल किए हैं। 

अडाणी टोटल गैस लिमिटेड ने 14 अतिरिक्त भौगोलिक क्षेत्रों में शहरी गैस वितरण (सीजीडी) के अधिकार हाल में हासिल किए हैं। अब उसे 12 राज्यों के 95 जिलों में गैस वितरण का अधिकार है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘अडाणी टोटल गैस लिमिटेड को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) की ओर से हाल में आयोजित सीजीडी बोली के 11वें दौर में 14 नए भौगोलिक क्षेत्रों में सीजीडी के नेटवर्क विस्तार के लिए लाइसेंस मिले हैं।’’ 

इसमें कहा गया, ‘‘एटीजीएल इन 14 अतिरिक्त भौगोलिक क्षेत्रों में 12,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जिससे स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र के लिए उसकी कुल प्रतिबद्धता 20,000 करोड़ रुपये होगी।’’ जीटीजीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरेश मंगलानी ने कहा कि अतिरिक्त 14 भौगोलिक क्षेत्रों के लिए अधिकार मिलने से हमारी मौजूदगी 39 से बढ़कर 95 जिलों तक हो जाएगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement