
गुजरात के अहमदाबाद में हुए भयानक प्लेन क्रैश के बाद बोइंग के चेयरमैन का पहला रिएक्शन आया है। एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइन प्लेन गुरुवार दोपहर टेक ऑफ करते ही क्रैश कर गया था। इस प्लेन में 242 लोग सवार थे। इनमें से अधिकतर लोगों के मारे जाने की खबर है। इस दुर्घटना के बाद बोइंग के चेयरमैन और सीईओ केली ऑर्टबर्ग का बयान आया है। ऑर्टबर्ग ने कहा, 'एयर इंडिया की फ्लाइट 171 में सवार यात्रियों और चालक दल के प्रियजनों के साथ-साथ अहमदाबाद में प्रभावित सभी लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। मैंने एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन से बात करके अपने पूरे समर्थन की पेशकश की है और भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो के नेतृत्व में जांच का सपोर्ट करने के लिए बोइंग की एक टीम तैयार खड़ी है।'
बोइंग भी करेगा जांच में मदद
संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन प्रोटोकॉल के अनुसार, बोइंग भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की जांच में मदद करेगा। जो प्लेन क्रैश हुआ है वह बोइंग कंपनी का ही है। इसलिए जांच में बोइंग की भी अहम भूमिका होगी। इसके अलावा, एटीएस, ग्राउंड स्टाफ, सीआईएसएफ, अग्निशमन दल और बचाव दल से मिले इनपुट्स भी जांच में मदद करेंगे।
प्लेन गिरने से कुल 297 लोगों की मौत
एयर इंडिया का प्लेन का हिस्सा मेडिकल कॉलेज पर गिरा था। इससे वहां मौजूद 56 लोग भी अपनी जान गंवा बैठे। फ्लाइट में मौजूद 242 लोगों में एक व्यक्ति बच पाया है और 241 लोगों की मृत्यु हो गई है। इस तरह इस विमान हादसे में कुल 297 लोग मारे गए हैं।