Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Air India ने खत्म की इंस्ट्रक्टर पायलट की सेवाएं, 10 अन्य पायलटों को भी ड्यूटी से हटाया- जानें वजह

Air India ने खत्म की इंस्ट्रक्टर पायलट की सेवाएं, 10 अन्य पायलटों को भी ड्यूटी से हटाया- जानें वजह

व्हिसलब्लोअर ने अपने आरोपों में कहा था कि सिम्युलेटर इंस्ट्रक्टर पायलट अपने कर्तव्यों का ठीक से निर्वहन करने में नाकाम रहा है। एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा कि कंपनी ने व्हिसलब्लोअर द्वारा लगाए गए इन आरोपों की विस्तृत जांच की और साक्ष्यों की समीक्षा में पाया कि पायलट के खिलाफ लगाए गए आरोप सही हैं।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Mar 05, 2025 19:53 IST, Updated : Mar 05, 2025 19:53 IST
air india, tata, tata group, airline company, instructor pilot, flight instructor, whisleblower, dgc
Photo:AIR INDIA नए पायलटों को प्लेन उड़ाना सिखाते हैं इंस्ट्रक्टर पायलट

टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने एक इंस्ट्रक्टर पायलट की सेवाएं खत्म कर दीं। कंपनी ने इसके साथ ही इंस्ट्रक्टर पायलट से ट्रेनिंग लेने वाले 10 अन्य पायलटों को भी ड्यूटी से हटा दिया है। एयर इंडिया ने बुधवार को इस मामले की जानकारी दी। एयर इंडिया ने विमानन नियामक डीजीसीए को भी इस मामले की सूचना दे दी है। बताते चलें कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली इस एयरलाइन कंपनी ने हाल ही में एक ‘व्हिसलब्लोअर’ की तरफ से लगाए गए आरोपों के बाद ये कार्रवाई की है।

एयर इंडिया ने जांच के बाद की आरोपों की पुष्टि

एयर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने कर्तव्यों में चूक के लिए एक इंस्ट्रक्टर पायलट की सेवाएं समाप्त करने के साथ ही उसके अधीन प्रशिक्षण लेने वाले 10 पायलटों को जांच लंबित रहने तक फ्लाइट ड्यूटी से हटा दिया गया है। व्हिसलब्लोअर ने अपने आरोपों में कहा था कि सिम्युलेटर इंस्ट्रक्टर पायलट अपने कर्तव्यों का ठीक से निर्वहन करने में नाकाम रहा है। एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा कि कंपनी ने व्हिसलब्लोअर द्वारा लगाए गए इन आरोपों की विस्तृत जांच की और साक्ष्यों की समीक्षा में पाया कि पायलट के खिलाफ लगाए गए आरोप सही हैं।

नए पायलटों को प्लेन उड़ाना सिखाते हैं इंस्ट्रक्टर पायलट

हालांकि, एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। एयर इंडिया ने इस मामले में व्हिसलब्लोअर की भी आगे आने के लिए सराहना की। इंस्ट्रक्टर पायलट और संबंधित कार्रवाई से जुड़ी बाकी की सभी डिटेल्स की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई हैं। बताते चलें कि इंस्ट्रक्टर पायलट को फ्लाइट इंस्ट्रक्टर के नाम से भी जाना जाता है। इंस्ट्रक्टर पायलट के पास जबरदस्त अनुभव होता है जो नए पायलटों को प्लेन उड़ाना सिखाता है। ये नए पायलटों को ट्रेनिंग देने और शिक्षित करने के साथ-साथ मौजूदा पायलटों को उनके स्किल्स में सुधार करने में मदद करने के लिए जिम्मेदार होते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement