Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Mahakumbh 2025: Akasa Air ने प्रयागराज के लिए फ्लाइट टिकट किये सस्ते, 30 से 45% तक घटा दिये दाम

Mahakumbh 2025: Akasa Air ने प्रयागराज के लिए फ्लाइट टिकट किये सस्ते, 30 से 45% तक घटा दिये दाम

अकासा एयर ने प्रयागराज जाने वाली उड़ानों के लिए टिकट की कीमतों में 30-45 प्रतिशत की कटौती की है। इससे पहले बजट एयरलाइन इंडिगो ने प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स का टिकट सस्ता किया था।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 31, 2025 07:39 am IST, Updated : Jan 31, 2025 07:42 am IST
अकासा एयर- India TV Paisa
Photo:FILE अकासा एयर

Akasa Air ने प्रयागराज के लिए फ्लाइट का किराया 30 से 45 प्रतिशत तक घटा दिया है। इसके साथ ही एयरलाइन ने इस शहर के लिए फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोतरी भी की है। इससे पहले बुधवार को नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों से प्रयागराज के लिए फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाने और उचित हवाई किराया बनाए रखने को कहा था। अकासा एयर ने कहा कि उसने पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद और बेंगलुरु से प्रयागराज के लिए विशेष उड़ानें शुरू की हैं। यह मुंबई और दिल्ली से प्रतिदिन की डायरेक्ट सेवाओं के अलावा है।

45% तक सस्ता किया टिकट

पीटीआई की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि अकासा एयर ने प्रयागराज जाने वाली उड़ानों के लिए टिकट की कीमतों में 30-45 प्रतिशत की कटौती की है। इससे पहले बजट एयरलाइन इंडिगो ने प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स का टिकट सस्ता किया था। इंडिगो ने प्रयागराज रूट पर फ्लाइट टिकट को 30 से 50 फीसदी तक सस्ता कर दिया है।

एयरलाइन ने यहां जताई चिंता

अकासा एयर ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के लिए उड़ानें संचालित करने के लिए द्विपक्षीय अधिकारों के आवंटन के बारे में चिंता जताते हुए कहा है कि इसमें ‘उसके लिए कोई समान अवसर नहीं है।’ एयरलाइन ने कहा कि इस वजह से उसे एयर इंडिया और इंडिगो के साथ प्रतिस्पर्धा करने का उचित अवसर नहीं मिल पा रहा है। अकासा एयर की प्रशासनिक एवं रणनीतिक अधिग्रहण प्रमुख प्रिया मेहरा ने इसी महीने नागर विमानन सचिव वुमलुनमंग वुअलनम को लिखे पत्र में कहा, “आज, इंडिगो और एयर इंडिया समूह संयुक्त अरब अमीरात में मजबूत उपस्थिति रखते हैं तथा भारत और अबू धाबी, दुबई, शारजाह और रास अल खैमाह के बीच प्रतिदिन कई उड़ानें संचालित करते हैं।” उन्होंने कहा, “आप इस बात से सहमत होंगे कि यह दर्शाता है कि कोई समान अवसर नहीं है और अकासा एयर जैसे नए प्रवेशकर्ता के लिए यह एक महत्वपूर्ण प्रतिस्पर्धी चुनौती प्रस्तुत करता है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement