Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Bitcoin की कीमत हुई धड़ाम, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के इस ऑर्डर का असर, जानें लेटेस्ट रेट

Bitcoin की कीमत हुई धड़ाम, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के इस ऑर्डर का असर, जानें लेटेस्ट रेट

व्हाइट हाउस के क्रिप्टो जार डेविड सैक्स कहते हैं कि अमेरिका रिजर्व में जमा किए गए किसी भी बिटकॉइन को नहीं बेचेगा। इसे मूल्य के भंडार के रूप में रखा जाएगा।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 07, 2025 11:37 am IST, Updated : Mar 07, 2025 11:48 am IST
इथेरियम, XRP, कार्डानो और सोलाना सहित दूसरे छोटे डिजिटल टोकन की कीमते भी घटीं।- India TV Paisa
Photo:FILE इथेरियम, XRP, कार्डानो और सोलाना सहित दूसरे छोटे डिजिटल टोकन की कीमते भी घटीं।

बिटकॉइन की कीमतों में शुक्रवार को 5% से अधिक की गिरावट आई। यह गिरावट व्हाइट हाउस के क्रिप्टो जार डेविड सैक्स के उस संकेत के बाद आई जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक आदेश में कहा गया है कि सबसे बड़ी डिजिटल संपत्ति के रणनीतिक भंडार को फंड देने के लिए करदाताओं के पैसे का उपयोग नहीं करेगी। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, सुबह 11:29 बजे तक बिटकॉइन की कीमत 4.94% गिरकर $88,201.88 हो गई। इसके अलावा, इथेरियम, XRP, कार्डानो और सोलाना सहित दूसरे छोटे डिजिटल टोकन की कीमतों में भी 5% तक की गिरावट देखने को मिली।

आज से लगभग तीन महीने पहले बिटकॉइन 100,000 अमेरिकी डॉलर के स्तर को पार कर गया था। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद बिटकॉइन के भाव उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। पांच नवंबर को ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद से बिटकॉइन लगातार मजबूत होता देखा गया था।

रणनीतिक बिटकॉइन रिजर्व सेट अप करने की पहल

खबर के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री के अधिकारियों के साथ मीटिंग से एक दिन पहले एक रणनीतिक बिटकॉइन रिजर्व सेट अप करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक पोस्ट में ज़ार डेविड सैक्स ने लिखा- रिजर्व को संघीय सरकार के स्वामित्व वाले बिटकॉइन से पूंजीकृत किया जाएगा, जिसे आपराधिक या सिविल संपत्ति जब्ती कार्यवाही के भाग के रूप में जब्त किया गया था।

पांच डिजिटल एसेट्स की अनाउंसमेंट

अमेरिकी राष्ट्रपति ने पांच डिजिटल एसेट्स की अनाउंसमेंट की थी, जिन्हें वे रणनीतिक बिटकॉइन रिजर्व में शामिल करने की उम्मीद करते हैं, जिससे प्रत्येक का बाजार मूल्य बढ़ गया है। राष्ट्रपति ने कहा कि ये पांच संपत्तियां बिटकॉइन, ईथर, एक्सआरपी, सोलाना और कार्डानो हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के पास मौजूदा समय में करीब 16.4 अरब डॉलर मूल्य का बिटकॉइन और लगभग 400 मिलियन डॉलर मूल्य के सात दूसरे टोकन हैं। यह मुख्य तौर पर दीवानी और आपराधिक मामलों से संबंधित संपत्ति जब्त होने के चलते हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement