चीन का अमेरिका को निर्यात सितंबर में सालाना आधार पर 27 प्रतिशत कम हो गया, जबकि इसका वैश्विक निर्यात बढ़कर 6 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया। कस्टम ड्यूटी द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, चीन का वैश्विक निर्यात सालाना अधार पर 8.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 328.5 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जो अर्थशास्त्रियों के अनुमान से काफी ज्यादा है। ये अगस्त में हुई 4.4 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी से भी काफी बेहतर है। आयात में पिछले महीने 7.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि अगस्त में चीन के आयात में 1.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।
लगातार 6 महीनों से घट रहा है निर्यात
हालांकि, कमजोर घरेलू अर्थव्यवस्था और रियल एस्टेट क्षेत्र में मंदी के कारण मांग एवं उपभोग पर दबाव बना हुआ है। चीन का अमेरिका को निर्यात लगातार 6 महीनों से घट रहा है। अगस्त में इसमें 33 प्रतिशत की गिरावट आई थी। चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ समझौता टूटने और दोनों देशों द्वारा नए टैरिफ और अन्य जवाबी उपायों के कारण इनके भविष्य को लेकर लगातार असमंजस बना हुआ है। दक्षिण-पूर्व एशिया को किए जाने वाले निर्यात में सितंबर में सालाना आधार पर 15.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लैटिन अमेरिका और अफ्रीका को निर्यात क्रमशः 15 प्रतिशत और 56 प्रतिशत बढ़ा है।
व्यापार में बढ़ रही हैं अनिश्चितता और कठिनाइयां
चीन की सीमा शुल्क एजेंसी के उप मंत्री वांग जुन ने सोमवार को कहा, ‘‘ वर्तमान में, बाहरी वातावरण अब भी गंभीर और जटिल है। व्यापार में अनिश्चितता तथा कठिनाइयां बढ़ रही हैं। हमें चौथी तिमाही में व्यापार को स्थिर करने के लिए अब भी और प्रयास करने की जरूरत है।’’ नेटिक्सिस के वरिष्ठ अर्थशास्त्री गैरी एनजी ने कहा कि चीन के निर्यात में ‘‘ भारी-भरकम टैरिफ के बावजूद कम लागत और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्थापन के लिए सीमित विकल्पों को देखते हुए लचीलापन जारी है।’’
चीन पर 1 नवंबर से 100 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा अमेरिका
बताते चलें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर 1 नवंबर से 100 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद दोनों देशों में और ज्यादा तनाव बढ़ गया है। अमेरिका का ये कदम चीन द्वारा अमेरिकी जहाजों पर नए बंदरगाह शुल्क लगाने की घोषणा के बाद उठाया गया है।
पीटीआई इनपुट्स के साथ



































