Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चीन का ये अरबपति कारोबारी हुआ कंगाल, डूबी 93% दौलत बेचने पड़ रहे हैं कार बंगले और यॉट

चीन का ये अरबपति कारोबारी हुआ कंगाल, डूबी 93% दौलत बेचने पड़ रहे हैं कार बंगले और यॉट

2021 का साल चीन में झंझावात वाला रहा। इसी साल में चीन में रियल एस्टेट कारोबार के ढहने की शुरुआत हुई। निवेशकों का पैसा चुकाने में नाकाम रहने के बाद दिसंबर 2021 में एवरग्रांड ने डॉलर बॉन्ड्स को डिफॉल्ट कर दिया।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Jan 24, 2023 15:00 IST, Updated : Jan 24, 2023 15:00 IST
चीन का ये अरबपति कारोबारी हुआ कंगाल- India TV Paisa
Photo:FILE चीन का ये अरबपति कारोबारी हुआ कंगाल

भयंकर आर्थिक हालात से गुजर रहे चीन में अरब​पति कारोबारियों के भी दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। अलीबाबा के संचालक जैक मा के बुरे दिन तो चल ही रहे थे, अब उनकी कतार में एक और अरबपति कारोबारी जुड़ गए हैं। अरबपति से कंगाल हुए कारोबारी का नाम हुई का यान (Hui Ka Yan) है। यान बीते साल डिफॉल्ट हुई रियल एस्टेट कंपनी एवरग्रांड Evergrande के चेयरमैन हैं। चीन की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी कोरोना के बाद से ही मुश्किलें झेल रही है। चीन में एवरग्रांड के डूबने से वहां की अर्थव्यवस्था की चूलें हिल गई थीं। 

अरबपति कारोबारियों का लेखाजोखा रखने वाले ब्लूमबर्ग बिलेनायर इंडेक्स से पता चला है कि एवरग्रांड के चेयरमेन हुई का यान की संपत्ति में 93 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इंडेक्स के अनुसार, हुइ का यान की संपत्ति 5 साल में 39 अरब डॉलर यानी 3.12 लाख करोड़ रुपये घट गई। 2017 में हुइ का यान की नेटवर्थ लगभग 42 अरब डॉलर थी, जो अब महज 3 अरब डॉलर रह गई है। एवरग्रांड अभी भी 300 अरब डॉलर के कर्ज में है। एक समय एवरग्रांड चीन की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी थी,अब ये सबसे अधिक कर्ज में डूबी कंपनी है। 

मकान से लेकर कारों की नीलामी 

हुई का यान एक समय में चीन के सबसे अमीर शख्सों में से एक थे, उनके पास महंगी कारें, यॉट, जहाज और आलीशान बंगले थे। लेकिन मंदारिन में जू जियायिन Xu Jiayin के नाम से प्रसिद्ध यान इस समय अपनी निजी संपत्तियां बेचने केा भी मजबूर है। कंपनी पर चढ़े 300 अरब का कर्ज उतारने के लिए उन्हें बंगले और प्राइवेट जेट्स तक बेचने पड़े हैं। लेकिन अभी भी उधारी जस की तस है। 

2021 में डिफॉल्ट हुई थी कंपनी 

2021 का साल चीन में झंझावात वाला रहा। इसी साल में चीन में रियल एस्टेट कारोबार के ढहने की शुरुआत हुई। निवेशकों का पैसा चुकाने में नाकाम रहने के बाद दिसंबर 2021 में एवरग्रांड ने डॉलर बॉन्ड्स को डिफॉल्ट कर दिया। एवरग्रांड में 2,00,000 कर्मचारी काम करते हैं। 2020 में कंपनी की सेल्स 100 अरब डॉलर से ज्यादा रही थी। 280 शहरों में उसके 1,300 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स हैं।

जैक मा पर भी भारी पड़ा 2021

2020 में कोरोना की शुरुआत के साथ ही चीन के दिग्गज कारोबारी जैक मा का भी बुरा वक्त शुरू हो गया था। सरकार विरोधी बयान देने के बाद अचानक जैक मा वहां की कम्युनिस्ट पार्टी के निशाने पर आ गए। 2020 में एंट ग्रुप दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आने वाला था। लेकिन सरकार ने इस पर रोक लगा दी। इसके बाद करीब 2 साल जैक मा अंडरग्राउंड रहे। हाल ही में उन्हें एंट ग्रुप से भी बाहर कर दिया गया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement