Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. DDA Scheme: दिल्ली में 20 लाख रुपये में मिल रहा 1BHK फ्लैट, पास में ही हैं रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन

DDA Scheme: दिल्ली में 20 लाख रुपये में मिल रहा 1BHK फ्लैट, पास में ही हैं रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन

दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी, दिल्ली के लोकनायक पुरम में 'अपना घर आवास योजना 2025' लेकर आई है। इस स्कीम के तहत कुल 150 फ्लैट उपलब्ध हैं, जिनका साइज 42 से लेकर 44.46 वर्ग मीटर है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jul 18, 2025 09:10 am IST, Updated : Jul 18, 2025 09:10 am IST
dda, dda flats, dda scheme, dda housing scheme, delhi development authority, dda apna ghar awas yoja- India TV Paisa
Photo:DDA फ्लैट के नजदीक ही हैं रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, सीएनजी पंप

DDA Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए (दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी) देश के आम लोगों के लिए हाउसिंग स्कीम लेकर आया है। डीडीए हाउसिंग स्कीम 2025 के तहत सभी वर्गों- EWS, LIG, MIG और HIG फ्लैट्स उपलब्ध हैं। आज हम यहां आपको LIG कैटेगरी की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके तहत सिर्फ 20.24 की शुरुआती कीमत में 1 BHK फ्लैट मिल रहे हैं। खास बात ये है कि इन फ्लैट्स का साइज एक छोटे परिवार के लिए पर्याप्त है और ये फ्लैट्स रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन के काफी नजदीक भी हैं।

42 से लेकर 44.46 वर्ग मीटर के साइज में उपलब्ध हैं फ्लैट्स

दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी, दिल्ली के लोकनायक पुरम में 'अपना घर आवास योजना 2025' लेकर आई है। इस स्कीम के तहत कुल 150 फ्लैट उपलब्ध हैं, जिनका साइज 42 से लेकर 44.46 वर्ग मीटर है। इस साइज के फ्लैट्स छोटे परिवारों के लिए पर्याप्त हैं, जहां आपको एक बेडरूम के साथ वॉशरूम, किचन और एक शानदार लिविंग रूप मिल जाता है। डीडीए इन फ्लैट्स पर 25 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है। डिस्काउंट के बाद इन फ्लैट्स की कीमत 20.24 लाख रुपये से लेकर 21.35 लाख रुपये है। डीडीए से मिली जानकारी के मुताबिक, इन फ्लैट्स को खरीदने के लिए 1 लाख रुपये का बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा।

फ्लैट के नजदीक ही हैं रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, सीएनजी पंप 

'अपना घर आवास योजना 2025' ये LIG फ्लैट्स लोकनायक पुरम के पॉकेट-A, पॉकेट-B1, पॉकेट-B2, पॉकेट-C और पॉकेट-D में उपलब्ध हैं। ये फ्लैट्स भारतीय रेल के मुंडका रेलवे स्टेशन के पास स्थित हैं। इतना ही नहीं, दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन पर स्थित मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया मेट्रो स्टेशन भी इसके काफी नजदीक है। इसके अलावा, इन फ्लैट्स के पास डीडीए का अपना पार्क भी है, जो बकरवाला के डी-ब्लॉक में स्थित है। इंद्रप्रस्थ का सीएनजी गैस स्टेशन भी इन फ्लैट्स के नजदीक ही है। अगर आप ये फ्लैट्स खरीदते हैं तो आपको गाड़ी के लिए पार्किंग की भी जगह मिल जाएगी। स्कीम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप डीडीए की वेबसाइट https://eservices.dda.org.in/2024/dda_details/detail-loknayakpuram-lig.html पर विजिट कर सकते हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement