Sunday, May 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Diwali Stock Picks: ये 11 स्टॉक्स कराएंगे तगड़ी कमाई, ब्रोकरेज ने दी दांव लगाने की सलाह

Diwali Stock Picks: ये 11 स्टॉक्स कराएंगे तगड़ी कमाई, ब्रोकरेज ने दी दांव लगाने की सलाह

वैश्विक बाजार में मंदी की चिंता है। इससे घरेलू बाजारों में भी वोलेटिलिटी जारी है। हालांकि, ऐसे हालात हमेशा नहीं रहेंगे।

Alok Kumar Written By: Alok Kumar @alocksone
Published on: October 18, 2022 12:30 IST
Diwali Stock Picks - India TV Paisa
Photo:INDIA TV Diwali Stock Picks

Stock Market के लिए साल 2022 अभी तक बहुत ही उतार-चढ़ाव वाला रहा है। इस साल अब तक बहुत सारे निवेशकों को नुसकान ही उठाना पड़ा है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि सभी को नुकसान ही हुआ है। कई कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को बंपर कमाई भी कराई है। यानी अगर आप अच्छी कंपनी के शेयर में पैसा लगा सकते हैं तो इस बाजार में भी पैसा कमा सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने 11 स्टॉक्स में निवेश करने की सालाह दी। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि आगे ग्‍लोबल सेंटीमेंट सुधरने पर बाजार में रैली आएगी। ऐसे में इन शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिलेगी। इन कंपनियों के इनेंशियल कॉरपोरेट अर्निंग में भी सुधार देखने को मिल रहा है। तो आइए जानते हैं कि इस दिवाल से लेकर अगली दिवाली तक किन-किन  शेयरों पर दांव लगाएं।

कंपनी    मौजूदा Share भाव   टारगेट प्राइस (अगली दिवाली तक)
Federal bank 132.95 रुपये  230 रुपये
​RENUKA SUGAR 62.10 रुपये 120 रुपये
IDFCFIRSTBANK 56.30 रुपये 100 रुपये
CoalIndia 239.40 रुपये 500 रुपये
IOC 66.30 रुपये 150 रुपये
Ashokleyland 149.90 रुपये 250 रुपये
PCJ 102.00 रुपये 160 रुपये
WIPRO 381.50 रुपये 600 रुपये
DLF 367.30 रुपये  600 रुपये
VEDL 281.35 रुपये  450 रुपये
Indianhotel 325.05 रुपये  500 रुपये

सोर्स: आईआईएफएल सिक्योरिटीज

कुछ खास सेक्टर कराएंगे अच्छी कमाई

आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के अनुसार, मौजूदा समय में डॉलर की वैल्यू में लगातार इजाफा हो रहा है। इससे रुपये में गिरावट आ रही है। वैश्विक बाजार में मंदी की भी चिंता है। इससे घरेलू बाजारों में भी वोलेटिलिटी जारी है। हालांकि, ऐसे हालात हमेशा नहीं रहेंगे। आने वाले समय में स्थिति बेहतर होगी। ऐसे में अभी एक साल के लिए पैसा लगाना होगा। अगर आप दिवाली पर खरीदारी करना चाहते हैं तो फेस्टिव सीजन के लिए आपको कुछ खास स्टॉक या फिर सेक्टर पर नजर बनाकर रखना होगा। इसमें सीमेंट सेक्टर, आईटी, बैंकिंग, फर्टिलाइजर सेक्टर, ऑटो सेक्टर और कंज्यूमर सेक्टर आदि शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement