Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Twitter के हिस्सेदार नहीं मालिक बनेंगे एलन मस्क! 41 अरब डॉलर में दिया खरीदने का ऑफर

Twitter के हिस्सेदार नहीं मालिक बनेंगे एलन मस्क ! 41 अरब डॉलर में दिया खरीदने का ऑफर

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर को खरीदने के इस ऑफर के तहत मस्क ट्विटर के हर शेयर के बदले 54.20 डॉलर के हिसाब से भुगतान करने के लिए तैयार हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : April 14, 2022 17:17 IST
Elon Musk- India TV Paisa
Photo:FILE

Elon Musk

Highlights

  • अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने गुरुवार को अचनाक दुनिया को चौंका दिया
  • टेस्ला के फाउंडर मस्क ने ​ट्विटर को खरीदने का ऑफर देकर खलबली मचा दी है
  • 41.39 अरब डॉलर (3.2 लाख करोड़ रुपये) कीमत नकद चुकाने की बात कही है

नई दिल्ली। कुछ समय पहले तक ​ट्विटर की आलोचना करने वाले अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने गुरुवार को अचनाक दुनिया को चौंका दिया। इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के फाउंडर मस्क ने ​ट्विटर को खरीदने का ऑफर देकर खलबली मचा दी है। इसके लिए उन्होंने 41.39 अरब डॉलर (3.2 लाख करोड़ रुपये) कीमत नकद चुकाने की बात कही है। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर को खरीदने के इस ऑफर के तहत मस्क ट्विटर के हर शेयर के बदले 54.20 डॉलर के हिसाब से भुगतान करने के लिए तैयार हैं। 1 अप्रैल को ​ट्विटर में 9 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के वक्त शेयरों के दाम से यह राशि 38 प्रतिशत अधिक है। 

रिपोर्ट में बताया गया कि 50 वर्षीय मस्क ने गुरुवार को यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ फाइलिंग में इस प्रस्ताव की जानकारी दी है। इस एलान के बाद प्रीमार्केट ट्रेडिंग में अमेरिकी बाजार 12 प्रतिशत तक उछल गए हैं।

मस्क ने क्या कहा?

मस्क ने ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर को लिखे एक पत्र में कहा, "मैं ट्विटर में निवेश शुरू करने से एक दिन पहले के भाव से 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से 100% ट्विटर खरीदने की पेशकश कर रहा हूं। वहीं ये मेरे निवेश की सार्वजनिक घोषणा से एक दिन पहले की तुलना में 38% प्रीमियम। अपना निवेश करने के बाद से अब मुझे एहसास हुआ है कि कंपनी न तो इस सामाजिक अनिवार्यता को अपने मौजूदा स्वरूप में विकसित करेगी और न ही पूरा करेगी। ट्विटर को एक निजी कंपनी के रूप में बदलने की जरूरत है।"

.. नहीं तो बेच दूंगा हिस्सेदारी

मेरा प्रस्ताव मेरा सबसे अच्छा और अंतिम प्रस्ताव है और यदि इसे स्वीकार नहीं किया जाता है, तो मुझे एक शेयरधारक के रूप में अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करने की जरूरत होगी। ट्विटर में असाधारण क्षमता है। मैं इसे अनलॉक कर दूंगा।

ट्विटर के टॉप 5 हिस्सेदार

  • एलन मस्क : 9.2%
  • वैनगार्ड ग्रुप : 8.8%
  • मॉर्गन स्टेनली: 8.4%
  • ब्लैक रॉक : 6.5%
  • स्टेट स्ट्रीट कॉर्प : 4.5 %
  • संस्थापक जैक डॉर्सी : 2.3%

निवेशक ने ठोका केस

एलन मस्‍क (Elon Musk) पर अमेरिका के एक कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है और उनपर यह आरोप लगाया गया है कि उन्‍होंने ट्विटर (Twitter) में अपने हिस्‍सेदारी (Elon Musk Stake in Twitter) का अनाउन्समेंट जानबूझकर देर से किया है जिससे उन्हें कंपनी के शेयर सस्‍ते रेट पर मिल सकें। टेक-क्रंच (TechCrunch) की एक रिपोर्ट के अनुसार 24 मार्च, 2022 और 1 अप्रैल, 2022 के बीच ट्विटर (Twitter) के सभी पूर्व निवेशकों की ओर से मार्क बेन रसेला (Marc Ben Rasella) ने मैनहट्टन संघीय अदालत (Manhattan Federal Court) में मुकदमा दायर किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement