Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 1 महीने में 4.79 करोड़ रुपये किराया देगा Google, भारत के इस शहर में है ऑफिस

1 महीने में 4.79 करोड़ रुपये किराया देगा Google, भारत के इस शहर में है ऑफिस

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में 1.99 एकड़ में फैले फर्स्ट इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (FIFC) में स्थित इन दोनों ऑफिसों का कुल स्पेस 1,49,658 वर्ग फीट है। रियल एस्टेट कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस स्पेस दो अलग-अलग फ्लोर पर कुल 1,10,980 वर्ग फुट है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 13, 2025 14:52 IST, Updated : Feb 13, 2025 14:52 IST
google, google office, google office rent, mumbai, bkc, bandra kurla complex, google office rent in
Photo:PIXABAY दो ऑफिसों के लिए गूगल देगा 4.79 करोड़ रुपये का रेंट

Google ने अपने दो अलग-अलग ऑफिसों के लिए लीज को रीन्यू करा लिया है। नई लीज इस साल जून से शुरू होगी। रियल एस्टेट कंपनी Square Yards ने इस लीज के रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स का रीव्यू किया है और इससे जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स शेयर की हैं। कंपनी के मुताबिक गूगल ने इसी महीने अपनी दो अलग-अलग कंपनियों- गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और गूगल क्लाउड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिसों के लिए लीज रीन्यू कराया है। बताते चलें कि गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और गूगल क्लाउड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड दोनों के ही ऑफिस मुंबई में हैं।

दो ऑफिसों के लिए गूगल देगा 4.79 करोड़ रुपये का रेंट

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में 1.99 एकड़ में फैले फर्स्ट इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (FIFC) में स्थित इन दोनों ऑफिसों का कुल स्पेस 1,49,658 वर्ग फीट है। रियल एस्टेट कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस स्पेस दो अलग-अलग फ्लोर पर कुल 1,10,980 वर्ग फुट है। इस ऑफिस के लिए गूगल को जून से हर महीने 3.55 करोड़ रुपये का किराया देना होगा। वहीं दूसरी ओर, गूगल क्लाउड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस स्पेस 38,678 वर्ग फुट है और ये एक ही फ्लोर पर है। जून से इस ऑफिस का मंथली रेंट 1.24 करोड़ रुपये होगा। यानी गूगल अपने दोनों ऑफिस के लिए हर महीने कुल 4.79 करोड़ रुपये का रेंट देगा।

36 महीने बाद 15 प्रतिशत बढ़ जाएगा किराया

स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और गूगल क्लाउड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड दोनों ही प्रत्येक वर्ग फुट के लिए हर महीने 320 रुपये का किराया देंगे। लीज के तहत गूगल की दोनों कंपनियों को 36 महीने के बाद 15% किराया बढ़ाकर देना होगा। गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 9.64 करोड़ रुपये की सिक्यॉरिटी और गूगल क्लाउड ने 3.13 करोड़ की सिक्यॉरिटी जमा की है। गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की लीज पर 1.87 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस लगा। जबकि गूगल क्लाउड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए 66.92 लाख रुपये कू स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन चार्ज लगा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement