Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Hero Motocorp को मिला 456 करोड़ रुपये का GST डिमांड नोटिस, जानें क्या बोली कंपनी

Hero Motocorp को मिला 456 करोड़ रुपये का GST डिमांड नोटिस, जानें क्या बोली कंपनी

कंपनी ने बताया कि इस आदेश में जुलाई, 2017 और मार्च, 2024 के बीच सप्लाई किए गए पार्ट्स और एक्सेसरीज पर टैक्स रेट को विवादित टैक्स सें गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स एक्ट, 2017 की धारा 74 के तहत 456.06 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही, जीएसटी की समतुल्य राशि और उस पर लागू ब्याज भी लगाया गया है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 05, 2025 6:47 IST, Updated : Feb 05, 2025 6:47 IST
hero, hero motocorp, hero motocorp share price, gst, gst demand, gst demand notice, gst notice
Photo:HERO MOTOCORP जीएसटी विभाग की कार्रवाई से कंपनी पर कितना पड़ेगा असर

Hero Motocorp: देश की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को 456 करोड़ रुपये का जीएसटी डिमांड नोटिस मिला है। कंपनी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि उन्हें 456 करोड़ रुपये का ये जीएसटी नोटिस राजस्थान के अधिकारियों द्वारा मिला है। हीरो मोटोकॉर्प ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में मामले से जुड़ी अहम जानकारी शेयर की है। कंपनी के मुताबिक, उन्हें अलवर स्थित सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स ऑफिस के एडिशनल कमिश्नर से एक आदेश मिला है।

जीएसटी विभाग की कार्रवाई से कंपनी पर कितना पड़ेगा असर

कंपनी ने बताया कि इस आदेश में जुलाई, 2017 और मार्च, 2024 के बीच सप्लाई किए गए पार्ट्स और एक्सेसरीज पर टैक्स रेट को विवादित टैक्स सें गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स एक्ट, 2017 की धारा 74 के तहत 456.06 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही, जीएसटी की समतुल्य राशि और उस पर लागू ब्याज भी लगाया गया है। कंपनी के आकलन के आधार पर, दोनों आदेशों के तहत टैक्स की मांग, कानून में टिकने योग्य नहीं है। कंपनी ने इस बारे में अपील दायर करने सहित जरूरी कदम उठाने का फैसला किया है।’’ हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि इसलिए, कंपनी के वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं होगा।

मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे हीरो मोटोकॉर्प के शेयर

बताते चलें कि मंगलवार को हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 48.85 रुपये (1.14%) की बड़ी गिरावट के साथ 4237.25 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। सोमवार को 4286.10 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर मंगलवार को अच्छी बढ़त के साथ 4337.90 रुपये के भाव पर खुले थे। कल कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 4345.95 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 4223.25 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंचे थे। हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों का 52 वीक हाई 6245.00 रुपये और 52 वीक लो 3999.00 रुपये है

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement