रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने मुंबई में अपने आवास पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाच की मेजबानी कल की। बाख 15-17 अक्टूबर के बीच होने वाले 141वें आईओसी सत्र में भाग लेने के लिए मुंबई में हैं।
आपको बता दें कि भारत करीब 40 सालों बाद इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के सत्र की मेजबानी करने जा रहा है। यह सत्र मुंबई में 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर में आयोजित होगा। यह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 141वां सत्र होगा। थॉमस बाच को नीता अंबानी ने खुद अपने हाथों से आरती उताकर स्वागत किया। इसके बाद बाच मुकेश अंबानी से भी मिले।
थॉमस बाच को तिलक लगाती नीता अंबानी
एंटीलिया में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी से मिलते थॉमस बाच