Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कर्मचारियों को 90% बोनस देगी ये दिग्गज भारतीय कंपनी, जानें पूरी डिटेल्स

कर्मचारियों को 90% बोनस देगी ये दिग्गज भारतीय कंपनी, जानें पूरी डिटेल्स

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में प्रदर्शन आधारित बोनस औसतन करीब 90 प्रतिशत है, जबकि पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 80 प्रतिशत बोनस दिया था।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Nov 27, 2024 04:43 pm IST, Updated : Nov 27, 2024 04:43 pm IST
पहली तिमाही में कर्मचारियों को दिया गया था 80% बोनस- India TV Paisa
Photo:FREEPIK पहली तिमाही में कर्मचारियों को दिया गया था 80% बोनस

देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस में काम करने वाले तमाम कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी आई है। भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने अपने कर्मचारियों को प्रदर्शन आधारित बोनस (Performance Based Bonus) देने जा रही है। इंफोसिस ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी अपने पात्र कर्मचारियों को 90 प्रतिशत बोनस देगी। 90 प्रतिशत बोनस पाने वाले कर्मचारियों में जूनियर लेवल और मिड लेवल के कर्मचारियों को रखा जाएगा। कंपनी अपने कर्मचारियों को नवंबर के लास्ट में सैलरी के साथ बोनस का भुगतान करेगी।

पहली तिमाही में कर्मचारियों को दिया गया था 80% बोनस

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में प्रदर्शन आधारित बोनस औसतन करीब 90 प्रतिशत है, जबकि पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 80 प्रतिशत बोनस दिया था। मामले पर ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी से संपर्क किया गया, लेकिन कंपनी ने तत्काल इसपर कोई जवाब नहीं दिया है।

बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए कंपनी के शेयर

बताते चलें कि बुधवार को इंफोसिस के शेयर 0.21 प्रतिशत (4.05 रुपये) की बढ़त के साथ 1925.90 रुपये के भाव पर बंद हुए। मंगलवार को 1921.85 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज अच्छी बढ़त के साथ 1939.95 रुपये के भाव पर खुले थे। कारोबार के दौरान इंफोसिस के शेयर 1912.50 रुपये के इंट्राडे लो से 1940.65 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचे थे और अंत में 1925.90 रुपये के भाव पर बंद हुए।

52 वीक हाई के काफी करीब है इंफोसिस के शेयर का भाव

इंफोसिस के शेयरों का भाव अपने 52 वीक हाई के काफी करीब है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 1990.90 रुपये है जबकि इसका 52 वीक लो 1359.10 रुपये है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक टीसीएस के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस का मौजूदा मार्केट कैप 7,99,681.23 करोड़ रुपये है। 

पीटीआई इनपुट्स के साथ

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement