Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत का यह एयरपोर्ट बना दुनिया का नंबर वन पंक्चुअल एयरपोर्ट, जानें टॉप-10 की लिस्ट

भारत का यह एयरपोर्ट बना दुनिया का नंबर वन पंक्चुअल एयरपोर्ट, जानें टॉप-10 की लिस्ट

यूटा (यूएस) में सॉल्ट लेक सिटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दूसरे स्थान पर, हैदराबाद में राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Hyderabad airport) तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाए।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 17, 2023 15:12 IST, Updated : Oct 17, 2023 15:12 IST
एविएशन एनालिटिक्स फर्म सीरियम की ऑन-टाइम प्रदर्शन रिपोर्ट में बात निकलकर सामने आई है। - India TV Paisa
Photo:TWITTER/@BLRAIRPORT एविएशन एनालिटिक्स फर्म सीरियम की ऑन-टाइम प्रदर्शन रिपोर्ट में बात निकलकर सामने आई है।

समय का पाबंद होना एक अच्छी आदत मानी जाती है। बेंगलुरु (Bengaluru) के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport) को पिछले तीन महीनों से लगातार दुनिया के सबसे समय के पाबंद (पंक्चुअल) एयरपोर्ट के रूप में स्थान दिया गया। एविएशन एनालिटिक्स फर्म सीरियम की ऑन-टाइम प्रदर्शन रिपोर्ट में बात निकलकर सामने आई है। सीरियम रिपोर्ट निर्धारित समय से 15 मिनट के भीतर प्रस्थान करने वाली फ्लाइट्स के प्रतिशत के आधार पर दुनिया भर के एयरपोर्ट की समय की पाबंदी की रैंकिंग करती है।

हैदराबाद एयरपोर्ट ने भी बनाया तीसरा स्थान

खबर के मुताबिक, दूसरे एयरपोर्ट जो दुनिया के टॉप पंक्चुअल एयरपोर्ट(world’s most punctual airports) टॉप-5 की लिस्ट में शामिल हैं, वे हैं यूटा (यूएस) में सॉल्ट लेक सिटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दूसरे स्थान पर, हैदराबाद में राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट  (Hyderabad airport) तीसरे स्थान पर, मिनियापोलिस-सेंट। पॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट चौथे और एल डोरैडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पांचवें स्थान पर है। बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) ने एक बयान में कहा कि केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने जुलाई में 87.51 प्रतिशत, अगस्त में 89.66 प्रतिशत और सितंबर में 88.51 प्रतिशत के साथ यात्रियों के लिए समय पर प्रस्थान का एक प्रभावशाली एक्सपीरियंस बनाए रखा।

दुनिया के 10 सबसे टॉप पंक्चुअल एयरपोर्ट

1. केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, बेंगलुरु, भारत
2. साल्ट लेक सिटी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, यूटा, अमेरिका
3. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, हैदराबाद, भारत
4. मिनियापोलिस-सेंट. पॉल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मिनेसोटा, अमेरिका
5. एल डोरैडो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, बोगोटा, कोलंबिया
6. ओस्लो हवाई अड्डा गार्डेरमोएन, नॉर्वे
7. डेट्रॉइट मेट्रोपॉलिटन वेन काउंटी हवाई अड्डा, यू.एस
8. हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अमेरिका
9. हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, दोहा, कतर
10 सिएटल-टैकोमा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अमेरिका

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement