Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आईटी कंपनियों में छंटनी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा, अब कॉग्निजेंट 3,500 कर्मचारियों को निकालेगी

आईटी कंपनियों में छंटनी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा, अब कॉग्निजेंट 3,500 कर्मचारियों को निकालेगी

कंपनी खर्चे घटाने के लिए अपने कुछ ऑफिस को भी बंद करेगी। आपको बता दें कि कॉग्निजेंट अमेरिका में स्थित है, लेकिन भारत में इसके संचालन का एक बड़ा हिस्सा है।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: May 04, 2023 10:12 IST
कॉग्निजेंट - India TV Paisa
Photo:FILE कॉग्निजेंट

अमेरिका समेत यूरोपीय देशों में छाई मंदी ने सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनियों की कमाई पर असर डाला है। इसके चलते उनकी कमाई में तेजी से गिरावट आई है। वहीं, कोरोना के बाद एकदम से मिले आॅर्डर को पूरा करने के लिए कंपनियों ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों की भर्ती की थी। अब जब कमाई कम हुई तो कंपनियां लगातार छंटनी कर रही है। इसी कड़ी में एक और आईटी कंपनी कॉग्निजेंट ने 3,500 कर्मचारियों को बाहर करने का फैसला किया है। इससे पहले दुनिया की गिग्गज टेक कंपनियों में करीब 1.5 लाख कर्मचारियों को निकाला जा चुका है। जिन कंपनियों ने बड़े पैमाने पर छंटनी की है, उनमें फेसबुक, गूगल, अमेजन जैसी कंपनियां शामिल हैं।

कंपनी का मुनाफा कम हुआ

कॉग्निजेंट ने साल-दर-साल आधार पर मुनाफे में मामूली 3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। वहीं, कंपनी का रेवन्यू 4.81 अरब डॉलर पर आ गया। रेवन्यू में साल-दर-साल 0.3 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके अलावा कॉग्निजेंट का मार्जिन वर्तमान में 14.06 प्रतिशत पर पहुंच गया है, जो टेक महिंद्रा के बराबर है। यह आईटी उद्योग में सबसे कम है। पूरे वर्ष के लिए कंपनी ने एक समायोजित ऑपरेटिंग मार्जिन 14.2 से 14.7 प्रतिशत की सीमा में रहने की भविष्यवाणी की है। कॉग्निजेंट ने पूरे वर्ष के लिए 19.2 से 19.6 अरब डाॅलर का राजस्व मिलने का लक्ष्य रखा। कुल मिलाकर कंपनी की कमाई घटी है। इसके चलते कंपनी पर खर्चों में कटौती का दबाव बढ़ा है।

खर्चे घटाने के लिए कुछ ऑफिस भी बंद करेगी

मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी खर्चे घटाने के लिए अपने कुछ ऑफिस को भी बंद करेगी। आपको बता दें कि कॉग्निजेंट अमेरिका में स्थित है, लेकिन भारत में इसके संचालन का एक बड़ा हिस्सा है। कॉग्निजेंट एकमात्र टेक कंपनी नहीं है जिसने हाल ही में छंटनी की घोषणा की है। विप्रो, अमेजन, एक्सेंचर, इंफोसिस, आईबीएम, गूगल, मेटा और ट्विटर जैसी कंपनियों ने भी पिछले कुछ महीनों में छंटनी की है। यह कहना गलत नहीं होगा कि तकनीकी क्षेत्र कठिन समय से गुजर रहा है और नौकरी से निकाले जाने के बाद हजारों लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement