Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सोलर पंप पर किसानों को मिलेगी 90 प्रतिशत सब्सिडी, इस राज्य ने की घोषणा- चेक करें डिटेल्स

सोलर पंप पर किसानों को मिलेगी 90 प्रतिशत सब्सिडी, इस राज्य ने की घोषणा- चेक करें डिटेल्स

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उनकी आर्थिक हालत को मजबूत करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Oct 19, 2025 08:04 am IST, Updated : Oct 19, 2025 08:04 am IST
madhya pradesh, madhya pradesh government, solar pumps, farmers, subsidy- India TV Paisa
Photo:CRI GROUP सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं 32 लाख सोलर पंप

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को सोलर पंप लगाने के लिए किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी को 40 प्रतिशत से बढ़ाकर 90 प्रतिशत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत की वजह से राज्य की जीडीपी में कृषि क्षेत्र का योगदान 39 प्रतिशत से ज्यादा है। सीएम ने सोयाबीन किसानों के लिए 'भावांतर' योजना से जुड़े किसानों के धन्यवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ''हमारे किसान भाई मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। सरकार का हर फैसला उनकी भलाई को ध्यान में रखकर लिया जाता है।'' 

किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर मुमकिन कोशिश

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उनकी आर्थिक हालत को मजबूत करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, ''सूखे खेत में पानी पहुंचने पर फसल सोना बन जाती है। हम ये पक्का करेंगे कि राज्य के हर खेत को पानी मिले।'' मुख्यमंत्री ने कहा, ''किसानों को अब सोलर पावर पंप लगाने के लिए 90 प्रतिशत अनुदान मिलेगा जो पहले 40 प्रतिशत था।'' यादव ने कहा कि किसानों को उनके मौजूदा पंप से एक कदम ज्यादा क्षमता का सोलर पंप मिलेगा - जिनके पास 3 एचपी पंप हैं, उन्हें 5 एचपी सोलर पंप मिलेंगे, जबकि जिनके पास 5 एचपी पंप हैं उन्हें 7.5 एचपी सोलर पंप मिलेंगे। 

अर्थव्यवस्था में खेती की भूमिका पर जोर

मोहन यादव ने किसानों से अस्थाई बिजली कनेक्शन के खर्च से छुटकारा पाने के लिए सौर ऊर्जा अपनाने की अपील की। राज्य की अर्थव्यवस्था में खेती की भूमिका पर जोर देते हुए, यादव ने कहा, ''हमारे किसान भाइयों की कड़ी मेहनत के कारण मध्यप्रदेश की जीडीपी में खेती का हिस्सा 39 प्रतिशत से ज्यादा है।'' मुख्यमंत्री के मुताबिक, राज्य अनाज, दालें, तिलहन, फल ​​और सब्जियों के उत्पादन में देश में सबसे आगे है, और संतरे, मसाले, लहसुन, अदरक और धनिया के उत्पादन में नंबर एक है। उन्होंने कहा कि सरकार का इरादा बड़ी नदियों को जोड़ने वाली परियोजनाओं के जरिए सिंचाई की सुविधाओं को बढ़ाना है, जिसमें राजस्थान के साथ पार्वती-कालीसिंध-चंबल, उत्तर प्रदेश के साथ केन-बेतवा और महाराष्ट्र के साथ तापी मेगा रिचार्ज परियोजना शामिल हैं। 

सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं 32 लाख सोलर पंप

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को सब्सिडी पर 32 लाख सोलर पंप दिए जा रहे हैं, जिससे वे अतिरिक्त बिजली बनाकर सरकार को बेच सकें। उन्होंने कहा कि राज्य ने अपने सिंचाई वाले क्षेत्र को 52 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाया है और 100 लाख हेक्टेयर का लक्ष्य रखा है। सरकार पहली बार सोयाबीन को भावांतर योजना के तहत लाई है। यादव ने कहा, ''हमारा इरादा है कि किसान को उसका हक मिले, इससे पहले कि उसका पसीना सूख जाए।'' उन्होंने इस योजना को सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि सरकार और किसानों के बीच भरोसे का रिश्ता बताया।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement