Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, इस राज्य सरकार ने कम किया टैक्स

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, इस राज्य सरकार ने कम किया टैक्स

Petrol Diesel Price in Jaipur: राजस्थान सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने का फैसला लिया गया है। इससे राज्य सरकार पर 1500 करोड़ का बोझ बढ़ेगा।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Mar 14, 2024 20:53 IST, Updated : Mar 14, 2024 21:37 IST
पेट्रोल-डीजल- India TV Paisa
Photo:FILE पेट्रोल-डीजल

Petrol Diesel Price: राजस्थान सरकार की ओर से लोकसभा चुनाव से पहले आम जनता को पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर बड़ी राहत दी गई है। सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर 2 प्रतिशत वैट घटाया गया है। इसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी आएगी। पेट्रोल-डीजल की घटी हुई नई कीमतें कल सुबह 6 बजे से लागू होंगी। 

राज्य सरकार पर पड़ेगा 1500 करोड़ का भार

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से दूसरी कैबिनेट बैठक में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने का फैसला लिया है। पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने से राज्य सरकार पर 1500 करोड़ रुपये का भार आएगा। 

कितना सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल 

जानकारी के मुताबिक सरकार के इस कदम से राजस्थान के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल 1.40 रुपये प्रति लीटर से लेकर 5.30 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो जाएगा। वहीं, डीजल के दाम में 1.34 रुपये प्रति लीटर से लेकर 4.85 रुपये प्रति लीटर तक की कमी आएगी। सीएम शर्मा की ओर से कहा गया कि पिछली सरकारों की अनदेखी के कारण राज्य के अलग-अलग शहरों में भिन्न दाम थे। अब इस कमी को दूर कर लिया गया है। 

आगे बताया कि जिस शहर में फिलहाल दाम अधिक है, कीमतों में ज्यादा कमी आएगी। वहीं, दूसरी ओर जिन शहरों में दाम राज्य के अन्य शहरों के मुकाबले कम है। वहां भी पैसे कम होंगे और राज्य के सभी लोगों को सरकार के इस फैसले का फायदा मिलेगा। 

राजस्थान में आज के पेट्रोल और डीजल के दाम

जयपुर में पेट्रोल का दाम 108.83 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.04 रुपये में मिल रहा है। अजमेर में पेट्रोल 108.11 रुपये और डीजल 93.38 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। उदयपुर में पेट्रोल का दाम 109.27 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.44 रुपये में मिल रहा है। सीकर में पेट्रोल 108.75 रुपये और डीजल 93.97 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। हनुमानगढ़ में पेट्रोल का दाम 111.74 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 96.67 रुपये में मिल रहा है।

(नोट: ऊपर दिए गए रेट्स 14 मार्च,2024 के हैं।)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement