Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिवाली-छठ में 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, बिहार के लिए वंदे भारत सहित 4 नई अमृत भारत ट्रेनों का ऐलान

दिवाली-छठ में 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, बिहार के लिए वंदे भारत सहित 4 नई अमृत भारत ट्रेनों का ऐलान

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दिवाली और छठ पूजा के आगामी त्योहारों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी, साथ ही यात्रियों की वापसी यात्रा को आरामदायक बनाने के उपाय भी किए जाएंगे।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Aug 20, 2025 08:52 pm IST, Updated : Aug 20, 2025 09:52 pm IST
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव।- India TV Paisa
Photo:PTI रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि इस साल दिवाली और छठपूजा के सीजन में देशभर में 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा, रेल मंत्री ने बिहार के लिए एक नई वंदे भारत और चार नई अमृत भारत ट्रेनों का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्णिया से पटना के लिए एक और वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी, जबकि चार नई अमृत भारत ट्रेनें क्रमश: गयाजी से दिल्ली, सहरसा से अमृतसर, छपरा से दिल्ली और मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के लिए चलेंगी।

20 प्रतिशत की छूट के साथ एक कन्फर्म टिकट

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई नीति के तहत, 13-26 अक्टूबर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को इस त्योहारी सीजन के दौरान 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच यात्रा करने पर उनके वापसी किराए पर 20 प्रतिशत की छूट के साथ एक कन्फर्म टिकट मिलेगा।

दक्षिण पश्चिम रेलवे अतिरिक्त ट्रेन चलाएगा

आगामी गणेश चतुर्थी, दशहरा, दीपावली और छठ त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए, दक्षिण पश्चिम रेलवे ने यशवंतपुर और सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इन सेवाओं से नियमित ट्रेनों में भीड़भाड़ कम करने और त्योहारों पर जाने वाले यात्रियों के लिए सुविधाजनक यात्रा विकल्प उपलब्ध होंगे।

ट्रेन संख्या 06563/06564 यशवंतपुर-धनबाद-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल:

ट्रेन संख्या 06563 यशवंतपुर-धनबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 23 अगस्त, 2025 से 27 दिसंबर, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को यशवंतपुर से सुबह 07:30 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को सुबह 11:00 बजे धनबाद पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 06564 धनबाद-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 25 अगस्त, 2025 से 29 दिसंबर, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी, जो धनबाद से 20:45 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 21:30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। दोनों ट्रेनें प्रत्येक दिशा में 19 यात्राएं करेंगी।

ट्रेन संख्या 06529/06530 एसएमवीटी बेंगलुरु-गोमती नगर-एसएमवीटी बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल:

ट्रेन संख्या 06529 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु-गोमती नगर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 25 अगस्त, 2025 से 3 नवंबर, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी, जो एसएमवीटी बेंगलुरु से 19:00 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 11:30 बजे गोमती नगर पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 06530 गोमती नगर-एसएमवीटी बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 29 अगस्त, 2025 से 7 नवंबर, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोमती नगर से दोपहर 12:20 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को सुबह 8:15 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु पहुंचेगी। दोनों ट्रेनें प्रत्येक दिशा में 12 चक्कर लगाएंगी।

ट्रेन संख्या 06549/06550 एसएमवीटी बेंगलुरु-बीदर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल (एक ट्रिप):

ट्रेन संख्या 06549 26 अगस्त, 2025 को 21:15 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु से रवाना होगी और बुधवार को 11:30 बजे बीदर पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 06550 27 अगस्त, 2025 (बुधवार) को 14:30 बजे बीदर से रवाना होगी और गुरुवार को 04:30 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 06241/06242 मैसूरु-तिरुनेलवेली-मैसूरु एक्सप्रेस स्पेशल (एक यात्रा):

ट्रेन नंबर 06241 मैसूर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस स्पेशल 26 अगस्त, 2025 (मंगलवार) को 20:15 बजे मैसूर से रवाना होगी और बुधवार को 10:50 बजे तिरुनेलवेली पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 06242, 27 अगस्त 2025 (बुधवार) को तिरुनेलवेली से 15:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 05:50 बजे मैसूर पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 06569/06570 एसएमवीटी बेंगलुरु-मडगांव-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल (एक ट्रिप):

ट्रेन संख्या 06569 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु-मडगांव एक्सप्रेस स्पेशल 26 अगस्त, 2025 (मंगलवार) को 13:00 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु से रवाना होगी और अगले दिन 05:30 बजे मडगांव पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 06570 27 अगस्त, 2025 (बुधवार) को 06:30 बजे मडगांव से रवाना होगी और उसी दिन 23:40 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु पहुंचेगी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement