Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. डॉलर के मुकाबले 27 पैसे मजबूत हुआ रुपया, अब 1 अमेरिकी Dollar की कीमत इतनी रह गई

डॉलर के मुकाबले 27 पैसे मजबूत हुआ रुपया, अब 1 अमेरिकी Dollar की कीमत इतनी रह गई

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष एवं शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के निरंतर निवेश से रुपये को समर्थन मिला है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : May 05, 2025 09:28 pm IST, Updated : May 05, 2025 09:28 pm IST
Dollar Vs rupee - India TV Paisa
Photo:FILE डॉलर बनाम रुपया

Dollar Vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार मजबूत हो रहा है। टैरिफ वॉर में कमी के बाद रुपये में मजबूती लौटी है। डॉलर के मुकाबले फरवरी में रुपया रुपया टूटकर 87 के पार पहुंच गया था। हालांकि, अब तेजी से सुधार हो रहा है। कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट और घरेलू शेयर बाजार में तेजी रुख के बीच रुपया सोमवार को 27 पैसे मजबूत होकर 84.30 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि शेयर बाजार में मजबूत निवेश प्रवाह भारतीय परिसंपत्तियों में विदेशी निवेशकों की निरंतर रुचि को यह दर्शाता है।

सात महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.45 पर खुला और डॉलर के मुकाबले 84.10 के दिन के ऊपरी और 84.47 के निचले स्तर तक गया। कारोबार के अंत में रुपया 84.30 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो अपने पिछले बंद स्तर से 27 पैसे की तेजी को दर्शाता है। शुक्रवार को रुपया उतार-चढ़ाव के बीच सात महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन अंत में यह तीन पैसे की गिरावट के साथ 84.57 डॉलर प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.64 पर आ गया।

इस कारण रुपये में लौटी तेजी 

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष एवं शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के निरंतर निवेश से रुपये को समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतों में इस साल अब तक 20 प्रतिशत से अधिक की तीव्र गिरावट ने भी इसे समर्थन दिया है, जिससे भारत के तेल आयात खर्च में कमी आई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि घरेलू शेयरों में लगातार विदेशी निवेश और जोखिम-संचालित परिसंपत्तियों के लिए नई मांग आने से रुपया मजबूत हुआ। 

कच्चा तेल टूटकर 60 डॉलर प्रति बैरल पर आया

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 1.26 प्रतिशत गिरकर 60.52 डॉलर प्रति बैरल रह गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अधिक आपूर्ति और कमजोर मांग की आशंका ने कच्चे तेल की कीमतों पर भारी दबाव डाला। घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 294.85 अंक बढ़कर 80,796.84 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 114.45 अंक बढ़कर 24,461.15 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एमआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध आधार पर 2,769.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि 25 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.98 अरब डॉलर बढ़कर 688.13 अरब डॉलर हो गया।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement