Fixed deposit rates of banks: अगर मौजूदा वित्त वर्ष समाप्त होने से पहले आप भी किसी प्राइवेट सेक्टर या सरकारी बैंक में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो जल्दी कीजिए। क्योंकि कई शानदार निवेश योजनाएं के समाप्त होने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। इसके बाद SBI, इंडियन बैंक, IDBI बैंक और पंजाब एंड सिंध जैसे कई शानदार बैंकों की FD योजनाओं पर विराम लग जाएगा। इसलिए आपके पास यहां निवेश कनरे के लिए अब थोड़ा ही समय बचा है।
ये योजनाएं होने जा रहीं समाप्त
31 मार्च के बाद SBI की अमृत कलश एफडी योजना बदं हो जाएगी। इसके अलावा, इंडियन बैंक की 555 दिन वाली 'इंड शक्ति 555', पंजांब एंड सिंध बैंक की 'PSB फैब्युलस 300 डेज', 'PSB फैब्युलस 600 डेज', 'PSB ई-एडवांटेज फिक्स्ड डिपॉजिट' और 'PSB उत्कर्ष 222 डेज' जैसी शानदार योजनाएं समाप्त होने वाली हैं। ये सभी एफडी स्कीम्स 31 मार्च को बंद हो जाएंगी।
SBI अमृत कलश
SBI की अमृत कलश एक 400 दिन वाली एफडी स्कीम है, जिस पर ग्राहक को 7.60 प्रतिशत की ब्याज दर के हिसाब से रिटर्न मिलता है। 31 मार्च को यह एफडी स्कीम बंद हो रही है।
इंड शक्ति 555
इंडियन बैंक की 'इंड शक्ति 555' योजना भी 31 मार्च को बंद होने वाली है। इस एफडी स्कीम पर ग्राहकों को 7.50 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से रिटर्न मिलता है। यहां निवेशक 555 दिनों के लिए 5000 हजार से 2 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं।
PSB फैब्युलस 300 डेज
PSB फैब्युलस 300 डेज' स्कीम पर भी 31 मार्च को विराम लग जाएगा। इस एफडी स्कीम में निवेशक 300 या 600 दिन के लिए अपना पैसा डालकर ब्याज कमा सकते हैं।
व्यवंदन योजना
भारत सरकार द्वारा शुरू की गई व्यवंदन योजना भी 31 मार्च से समाप्त होने वाली है। केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस योजना की शुरुआत की थी। इसमें निवेश की गई राशि पर निवेशक को पेंश मिलती है।



































