Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Credit Card बिल का भुगतान नहीं किया तो क्या होगा? वसूली के लिए क्या-क्या कर सकते हैं बैंक

Credit Card बिल का भुगतान नहीं किया तो क्या होगा? वसूली के लिए क्या-क्या कर सकते हैं बैंक

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है और आप समय पर उसके बिल का भुगतान कर रहे हैं तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। लेकिन, अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल के भुगतान में देरी करते हैं तो इसके कई नुकसान हैं।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Nov 08, 2025 07:30 pm IST, Updated : Nov 08, 2025 07:30 pm IST
Credit Card, Credit Card bill, best Credit Card, Credit Card repayment, Credit Card default, Credit - India TV Paisa
Photo:FREEPIK समय पर बिल नहीं चुकाया तो बढ़ती जाएगी मुसीबतें

Credit Card Bill: आज के जमाने में क्रेडिट कार्ड की जरूरत और इसका महत्व काफी बढ़ गया है। क्रेडिट कार्ड के अपने कई फायदे हैं और यही वजह है कि देश के आम लोग भी तेजी से क्रेडिट कार्ड रखना शुरू कर रहे हैं। भारत में क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में भी लगातार इजाफा हो रहा है। हालांकि, क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। अगर आप क्रेडिट कार्ड का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इससे कई तरह की भयावह मुसीबतें खड़ी हो सकती हैं। आज हम यहां जानेंगे कि अगर कोई व्यक्ति क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान नहीं करता है तो बैंक वसूली के लिए क्या-क्या कार्रवाई कर सकते हैं?

समय पर बिल नहीं चुकाया तो बढ़ती जाएगी मुसीबतें

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है और आप समय पर उसके बिल का भुगतान कर रहे हैं तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। लेकिन, अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल के भुगतान में देरी करते हैं तो इसके कई नुकसान हैं। बिल के भुगतान में देरी करने से आपके ऊपर जबरदस्त ब्याज लगाया जाएगा, जिसकी वजह से आपकी देनदारी लगातार बढ़ती चली जाएगी। इसके साथ ही, आपका क्रेडिट स्कोर भी लगातार खराब होता चला जाएगा। अगर आप लंबे समय तक इसी तरह बिल का भुगतान नहीं करते, तो आपके कार्ड के प्रति आपकी देनदारी हद से ज्यादा बढ़ जाएगी। अगर आपने ऐसा मन बना लिया कि अब आपको बिल ही नहीं देना तो समझो आप अपने लिए और भी ज्यादा और भयावह मुसीबतों को दावत दे रहे हैं।

वसूली के लिए क्या-क्या कर सकते हैं बैंक

क्रेडिट कार्ड बिल न भरने की वजह से बैंक आपसे वसूली के लिए थर्ड पार्टी रिकवरी एजेंट हायर कर सकते हैं। इन रिकवरी एजेंट का व्यवहार आमतौर पर काफी खराब होता है, जो समाज में आपकी इज्जत के लिए काफी बुरा साबित हो सकता है। अगर रिकवरी एजेंट से भी बात नहीं बनती तो बैंक आपको कानूनी कार्रवाई का नोटिस देकर वसूली की कोशिश करेगा। अगर बैंक का ये कदम भी सफल नहीं होता तो बैंक आपके खिलाफ कोर्ट जा सकता है और रिकवरी के लिए संपत्ति की कुर्की का आदेश मांग सकता है। Credit Card बिल का भुगतान नहीं करने से कई तरह की मुसीबतें खड़ी हो सकती हैं। अगर आपके सामने कभी ऐसे हालात बन जाएं कि समय पर भुगतान करना संभव नहीं है तो आपको जल्द से जल्द बैंक के साथ बातचीत कर कोई रास्ता या समाधान निकालने की कोशिश करनी चाहिए।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement