Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अगर आपका Aadhar Card खो जाए तो आपको क्या करना चाहिए? शायद आप नहीं जानते होंगे

अगर आपका Aadhar Card खो जाए तो आपको क्या करना चाहिए? शायद आप नहीं जानते होंगे

आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरूरी और अनिवार्य दस्तावेज है। अगर आधार कार्ड खो जाएं तो क्या करें? आइए जानते हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : May 26, 2025 08:49 am IST, Updated : May 26, 2025 08:49 am IST
Aadhar Card- India TV Paisa
Photo:FILE आधार कार्ड

आज के समय में आधार कार्ड हमारी पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है। चाहे बैंक या डिमैट अकाउंट खोलना हो, किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो या फिर कोई भी जरूरी वित्तीय लेनदेन, आधार कार्ड हर जगह अनिवार्य हो गया है। ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड खो जाए, तो परेशानी होना लाजमी है। लेकिन घबराएं नहीं! क्या आप जानते हैं कि ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए? अगर नहीं, तो हम आपको आगे पूरी प्रक्रिया विस्तार से बता रहे हैं।

UIDAI करता है ऑनलाइन-ऑफलाइन मदद

अगर आपने अपना आधार कार्ड खो दिया है या नंबर भूल गए हैं, तो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आपके आधार विवरण को पुनः प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के कई आसान तरीके प्रदान करता है। अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक है, तो आप UIDAI वेबसाइट पर "रीट्रीव UID/EID" विकल्प का उपयोग करके ऑनलाइन अपना आधार नंबर फिर प्राप्त कर सकते हैं।

इस तरह अपना आधार फिर पाएं 

  • अगर मोबाइल नंबर आधार से लिंक है तो सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं: https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid
  • फिर UID या EID चुनें: तय करें कि आपको आधार नंबर (UID) चाहिए या नामांकन आईडी (EID)।
  • अपनी जानकारी जैसे पूरा नाम (जैसा आधार में है), रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आदि भरें। फिर कैप्चा कोड और OTP से सत्यापन करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल/ईमेल पर OTP भेजा जाएगा। OTP दर्ज करके सत्यापन पूरा करें
  • SMS द्वारा आधार पाएं: सफल सत्यापन के बाद आपको UID या EID SMS द्वारा मिल जाएगा। यह सेवा निःशुल्क है।

अगर मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो क्या करें? 

  • आधार नामांकन/अपडेट केंद्र जाएं
  • नजदीकी आधार एनरोलमेंट या अपडेट सेंटर पर जाएं
  • अपनी जानकारी दें: नाम, लिंग, जिला या पिन कोड, आदि
  • बायोमेट्रिक सत्यापन (फिंगरप्रिंट/आईरिस स्कैन) किया जाएगा
  • अगर जानकारी मेल खाती है, तो ऑपरेटर आपको e-Aadhaar का प्रिंट देगा।
  • हालांकि, इसके लिए वो आपसे 30 रुपये का चार्ज करेगा। 

एक और विकल्प 

  • UIDAI हेल्पलाइन 1947 पर कॉल करें और कस्टमर केयर से बात करें
  • उसे अपना नाम, DOB आदि दें। जानकारी सही होने पर आपको EID दी जाएगी। 
  • फिर से 1947 पर कॉल करें और IVRS सिस्टम चुनें। EID, जन्मतिथि और पिन कोड दर्ज करें। जानकारी मेल खाने पर आधार नंबर बता दिया जाएगा। यह सेवा बिलकुल मुफ्त है। 

अगर आपका आधार लेटर खो गया है तो क्या करें?

आधार नामांकन केंद्र पर जाएं। अपना आधार नंबर या 28 अंकों की EID दें (जो acknowledgment स्लिप में होता है)। इसके बाद बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा। सफल सत्यापन के बाद आपको e-Aadhaar का प्रिंट दिया जाएगा। हालांकि, इसके लिए आपको 30 रुपये का चार्ज देना होगा। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement