Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Anant Ambani की शादी में हुई बड़ी बिजनस डील? जानिए रिलायंस और मार्क जुकरबर्ग की क्या है तैयारी

Anant Ambani की शादी में हुई बड़ी बिजनस डील? जानिए रिलायंस और मार्क जुकरबर्ग की क्या है तैयारी

Meta data centre : डेटा सेंटर में बड़ी मात्रा में डेटा स्टोरेज होती है। डेटा प्रोसेसिंग के लिए कंपनियों द्वारा इसका उपयोग किया जाता है। सोशल मीडिया कंपनियां ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप, फेसबुक और इसके अलावा रिटेल, बैंकिंग, हेल्थकेयर, टूरिज्म सहित कई सेक्टर्स में काफी अधिक डेटा आता है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Apr 02, 2024 16:56 IST, Updated : Apr 02, 2024 17:13 IST
रिलायंस के कैंपस में...- India TV Paisa
Photo:REUTERS रिलायंस के कैंपस में डेटा सेंटर

गुजरात के जामनगर में कुछ दिन पहले मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन (Anant Ambani pre-wedding bash) हुआ था। इस भव्य आयोजन में दुनियाभर के दिग्गज अरबपति भी शामिल हुए थे। आपको क्या लगता है इस आयोजन में सिर्फ मौज-मस्ती ही हुई होगी? अनंत और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग में माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (Microsoft’s Bill Gates) और मेटा के मार्क जुकरबर्ग (Meta’s Mark Zuckerberg) जैसे बड़े कारोबारी भी आए थे। ऐसा लगा था कि बिजनस वर्ल्ड के बड़े लोग एक छत के नीचे आ गए हों। अब इससे इन्कार नहीं किया जा सकता कि इन लोगों ने सेलिब्रेशन और एंजॉयमेंट के बीच बिजनस को डिस्कस नहीं किया हो।

सेलिब्रेशन में हुई चर्चा

इकनॉमिक टाइम्स की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा भारत में अपना पहला डेटा सेंटर चेन्नई स्थित रिलायंस कैंपस में लगा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, मार्च की शुरुआत में हुए अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में चर्चा के बाद मेटा और रिलायंस एग्रीमेंट तक पहुंची है। हालांकि, इस डील की सही-सही वैल्यू अभी सामने नहीं आई है।

क्या करेगा मेटा का डेटा सेंटर

इस डेटा सेंटर के माध्यम से मेटा देशभर में कई स्थानों पर चार से पांच नोड्स ऑपरेट कर सकेगा। इससे भारत में तेजी से डेटा प्रोसेसिंग हो सकेगी। वर्तमान में भारतीय यूजर्स का डेटा सिंगापुर में मेटा के डेटा सेंटर में आता है। इस मामले के जानकारों के अनुसार, मेटा लोकल डेटा सेंटर के माध्यम से कंटेंट के अलावा, लोकल एड भी यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने वाले बनाएगी। साथ ही इससे ग्लोबल डेटा सेंटर्स की लागत में कटौती भी होगी। चेन्नई के अंबत्तूर इंडस्ट्रियल एस्टेट में 10 एकड़ का यह कैंपस ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिजिटल रियल्टी के बीच एक थ्री-वे ज्वाइंट वेंचर है। यह 100-मेगावाट आईटी लोड कैपेसिटी तक को पूरा कर सकता है।

डेटा सेंटर क्या होता है?

डेटा सेंटर को आप कंप्यूटर सर्वर्स का एक बड़ा ग्रुप मान सकते हैं। इसमें बड़ी मात्रा में डेटा स्टोरेज होती है। डेटा प्रोसेसिंग के लिए कंपनियों द्वारा इसका उपयोग किया जाता है। सोशल मीडिया कंपनियां ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप, फेसबुक और इसके अलावा रिटेल, बैंकिंग हेल्थकेयर, टूरिज्म सहित कई सेक्टर्स में काफी अधिक डेटा आता है। इस डेटा को स्टोर करने के लिए डेटा सेंटर की जरूरत होती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement