Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Airtel ने दिया अपने उपभोक्‍ताओं को मॉनसून का तोहफा, ज्‍यादा डेटा के साथ किया पोस्‍टपेड प्‍लान को अपग्रेड

Airtel ने दिया अपने उपभोक्‍ताओं को मॉनसून का तोहफा, कम पैसे में ज्‍यादा डेटा के साथ किया पोस्‍टपेड प्‍लान को अपग्रेड

उपभोक्ता अब अपने मौजूदा प्लान के लिए अधिक डाटा बेनेफिट के साथ आसानी से ऐड-ऑन कनेक्शन ले सकते हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 22, 2021 14:48 IST
 Airtel gives monsoon gift to customers upgrades its Postpaid Plans - India TV Paisa
Photo:PTI

 Airtel gives monsoon gift to customers upgrades its Postpaid Plans

नई दिल्‍ली। प्रमुख टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने गुरुवार को अपने कॉरपोरेट और रिटेल उपभोक्‍ताओं के लिए नए पोस्‍टपेड प्‍लान को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। महामारी के बाद की दुनिया में, ग्राहकों के लिए हाई-स्‍पीड डाटा एक प्रमुख जरूरत बन गया है क्‍योंकि वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन एजुकेशन अब नया नॉर्मल जो है।  

इसे ध्‍यान में रखते हुए एयरटेल ने 5जी रेडी नेटवर्क और सर्वश्रेष्‍ठ डिजिटल-फर्स्‍ट कस्‍टमर केयर द्वारा सम‍र्थित इंडस्‍ट्री ल‍ीडिंग डाटा बेनेफ‍िट की पेशकश के लिए अपने पोस्‍टपेड प्‍लान को अपग्रेड किया है। ये प्‍लान कंटेंट और बिजनेस प्रोडक्टिविटी टूल्‍स के एक्‍सक्‍लूसिव लाभ के साथ आते हैं।

एयरटेल ने अपने उपभोक्‍ताओं से एक प्रमुख फीडबैक हासिल किया था, जिसमें उपभोक्‍ताओं ने पूरे परिवार के लिए अधिक डाटा की आवश्‍यकता पर बल दिया था क्‍योंकि डिजिटल प्‍लेटफॉर्म का उपयोग पहले की तुलना में कई गुना अधिक बढ़ गया है। इसके बाद एयरटेल ने अपने उपभोक्‍ताओं की मदद के लिए अपने फैमिली पोस्‍टपेड प्‍लान को अपग्रेड किया है। इसके साथ ही उपभोक्‍ता अब अपने मौजूदा प्‍लान के लिए अधिक डाटा बेनेफ‍िट के साथ आसानी से ऐड-ऑन कनेक्‍शन ले सकते हैं।

Airtel के नए रिटेल पोस्‍टपेड प्‍लान

 Airtel gives monsoon gift to customers upgrades its Postpaid Plans

Image Source : AIRTEL
 Airtel gives monsoon gift to customers upgrades its Postpaid Plans

एयरटेल बिजनेस के डायरेक्‍अर और सीईओ अजय चितकारा ने कहा कि पिछले कुछ सालों में, एयरटेल ने 5जी रेडी और सुरक्षित नेटवर्क की स्‍थापना के लिए स्‍पेक्‍ट्रम, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और नई तकनीक में भारी निवेश किया है। यह हमारे उपभोक्‍ताओं की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन यात्रा में मदद करेगा। हमारे नए पोस्‍टपेड प्‍लान महामारी के बाद की दुनिया में हमारे उपभोक्‍ताओं की उत्‍पादकता जरूरत को पूरा करने के लिए इंडस्‍ट्री लीडिंग बेनेफ‍िट्स के साथ एक समग्र कनेक्टिविटी समाधान की पेशकश करते हैं।

Airtel के नए कॉरपोरेट पोस्‍टपेड प्‍लान

 Airtel gives monsoon gift to customers upgrades its Postpaid Plans

Image Source : AIRTEL
 Airtel gives monsoon gift to customers upgrades its Postpaid Plans

749 रुपये वाला प्‍लान किया बंद

एयरटेल ने नए उपभोक्‍तााअें के लिए 749 रुपये वाला फैमिली पोस्‍टपेड प्‍लान बंद कर दिया है और अब वह केवल 999 रुपये वाला फैमिली पोस्‍टपेड प्‍लान ही बेचेगी, जो अधिक डाटा के साथ आता है। उपभोक्‍ता अब केवल 299 रुपये प्रति सिम के खर्च पर कोई भी एयरटेल पोस्‍टपेड प्‍लान के साथ एक कनेक्‍शन ऐड कर सकते हैं और उन्‍हें 30जीबी अतिरिक्‍त डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और थैंक्‍स बेनेफ‍िट मिलेंगे।  

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने भारत को बताया चुनौतीपूर्ण जगह, साथ में दिया सुझाव

यह भी पढ़ें: अगस्‍त में लाखों किसानों को मिलेगा बोनस, प्रत्‍येक किसान के खाते में जमा होंगे 2.25 लाख रुपये

यह भी पढ़ें: बकरीद पर पाकिस्‍तानियों को लगा जोर का झटका

यह भी पढ़ें: डेयरी ब्रांड Amul ने बनाया नया रिकॉर्ड...

यह भी पढ़ें: चीन, जापान, स्विट्जरलैंड और रूस के बाद भारत का स्‍थान, बना दुनिया का 5वां सबसे बड़ा देश

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement