नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनियों ने मोबाइल यूजरों को बड़ा झटका दिया है। 3 दिसंबर 2019 से कॉलिंग व डेटा का इस्तेमाल करना काफी महंगा हो जाएगा। टेलीकॉम कंपनियों ने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए नए टैरिफ प्लान की घोषणा की है। प्रीपेड मोबाइल सेवाओं की दरें 50 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई हैं, जो करीब चार साल में पहली वृद्धि है।
साथ ही कंपनियों ने दूसरे ऑपरेटरों पर कॉल करने (ऑफ नेट) की सीमा भी निर्धारित कर दी है। जानिए भारती एयरटेल के नए प्लान व काल दरों के साथ-साथ इंटरनेट डेटा चार्ज के लिए अब आपको कितने रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
भारती एयरटेल के ये हैं नए टैरिफ प्लान
- एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान 19 रुपए का है जिसमें प्रीपेड मोबाइल यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस और 150 एमबी डाटा के साथ 2 दिन की वैधता मिलेगी।
- वहीं अब 35 रुपए वाला प्लान 49 रुपए का मिलेगा जिसमें 38.52 रुपए का टॉक टाइम और 100 एमबी डाटा के साथ 28 दिन की वैधता मिलेगी।
- 65 रुपए वाला प्लान अब 79 रुपए में मिलेगा, जिसमें यूजर को 63.95 रुपए का टॉक टाइम और 200 एमबी डाटा के साथ 28 दिन की वैधता मिलेगी।
- 129 रुपए वाला प्लान अब 148 रुपए का मिलेगा, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस 2 जीबी डेटा के साथ 28 दिन की वैधता मिलेगी।
- 169 और 199 रुपए वाले दोनों प्लान अब मर्ज कर दिया गया है जो उपभोक्ताओं को अब 248 रुपए का मिलेगा। इसमें यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन के साथ 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा और इसकी वैधता 28 दिन की वैधता मिलेगी।
- एयरटेल का अब 249 रुपए वाला प्लान 298 रुपए का हो गया है, जिसमें यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन के साथ 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। साथ ही 298 वाले प्लान की भी वैधता 28 दिन की होगी।
- इसी तरह एयरटेल ने 82 दिन की वैधता के साथ असीमित डेटा वाले प्लान को 499 रुपए से 39.87 प्रतिशत बढ़ाकर 698 रुपए और सीमित डेटा कर दिया है। 698 रुपए वाले प्लान में अब अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 2 जीबी डेटा प्रतिदिन के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। साथ ही 448 रुपए वाले प्लान के लिए अब यूजर को 598 रुपए देने होंगे, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन के साथ 84 दिनों की वैधता मिलेगी।
- कंपनी का सीमित डेटा वाला सालाना प्लान अब 998 रुपए की जगह 1,498 रुपए का हो गया है। इस प्लान की दर में यह 50.10 प्रतिशत की वृद्धि की हई है। 1498 रुपए वाले प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 एसएमएस, 24 जीबी डेटा के साथ 365 दिनों की वैधता मिलेगी।
- भारती एयरटेल की विज्ञप्ति के मुताबिक, एयरटेल ने सालाना प्लान को 41.14 प्रतिशत बढ़ा कर 1,699 रुपए की जगह 2,398 रुपए का कर दिया है। जिसमें यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस व 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन के साथ 365 दिनों की वैधता मिलेगी।
टेलीकॉम सेक्टर में प्रतिस्पर्धा के चलते कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था। सरकारी शुल्क के भुगतान के आदेश से कंपनियों पर अतिरिक्त भार पड़ा है। इसकी भरपाई के लिए निजी क्षेत्र के सभी प्रमुख ऑपरेटर मोबाइल दरों में इजाफा करने का फैसला लिया है।