Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. आसुस ने भारत में नए गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किए, कीमत 79,990 रुपये से शुरू

आसुस ने भारत में नए गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किए, कीमत 79,990 रुपये से शुरू

15-इंच और 17-इंच में लॉन्च किए गए लैपटॉप

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : August 10, 2020 16:57 IST
Asus gaming laptops launched in India- India TV Paisa
Photo:ASUS

Asus gaming laptops launched in India

नई दिल्ली। ताइवान की प्रौद्योगिकी दिग्गज आसुस ने सोमवार को भारतीय बाजार में 79,990 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ नए गेमिंग लैपटॉप लॉन्च करने की घोषणा की। आरओजी स्ट्रिक्स जी15/जी17 (जी512/जी712) और स्ट्रिक्स स्कार 15/17 (जी532/जी732) लैपटॉप 10वीं जनरल इंटेल कोर आई 7 एच-सीरीज प्रोसेसर के साथ नए एडिशन हैं।

आसुस इंडिया में सिस्टम बिजनेस ग्रुप और कंज्यूमर एंड गेमिंग पीसी के व्यवसाय प्रमुख अर्नोल्ड सु ने कहा, आरओजी लैपटॉप की नई रेंज के साथ हमारा उद्देश्य सबसे शक्तिशाली गेमिंग हार्डवेयर को एक हल्के, पोर्टेबल और बजट के अनुकूल चेसिस में इंजीनियर करना है। 15-इंच और 17-इंच स्ट्रिक्स जी और स्ट्रिक्स स्कार लैपटॉप एक शानदार गेमिंग अनुभव के लिए तीन एमएस (मिलीसेकंड) प्रतिक्रिया समय के साथ एक शक्तिशाली 300 हाट्र्ज उच्च ताजा दर (हाई रिफ्रेश रेट) तक बेहतरीन प्रदर्शन करता है।

लैपटॉप डीडीआर4 3200 मेगाहट्र्ज रैम और नविदिया जीई-फोर्स आरटीएक्स 2080 सुपर जीपीयू के साथ शानदार फीचर्स के साथ आता है। स्ट्रिक्स सीरीज में कम विलंबता (लो लैटेन्सी) के लिए वाईफाई 6 नेटवर्किंग की सुविधा है। लैपटॉप में एक तरल धातु कंपाउंड है, जो सीपीयू के तापमान को 12 डिग्री सेल्सियस तक कम कर देता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement