Monday, May 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. काम में दम और दाम में कम, ये हैं बाजार में मौजूद 10,000 रुपए से सस्‍ते फोन

काम में दम और दाम में कम, ये हैं बाजार में मौजूद 10,000 रुपए से सस्‍ते फोन

If you want to buy feature packed but budget friendly Smartphone so these are best option available in Market under 10000 rupees range.

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: July 26, 2016 10:25 IST
Below 10 K: काम में दम और दाम में कम, ये हैं बाजार में मौजूद 10,000 रुपए से सस्‍ते Smartphone- India TV Paisa
Below 10 K: काम में दम और दाम में कम, ये हैं बाजार में मौजूद 10,000 रुपए से सस्‍ते Smartphone

नई दिल्‍ली। भारतीय स्‍मार्टफोन बाजार ने हर दिन लॉन्‍च होता नया Smartphone बेहतर तकनीक लेकर आ रहा है। लेकिन इस प्राइस सेंसिटिव मार्केट में जहां फोन की तकनीक पर उसकी कीमत भारी पड़ती है, वहां सभी कंपनियां बेहद रणनीतिक सोच के साथ कीमत तय करती हैं। यही कारण है कि भारत में 10000 रुपए की रेंज सबसे महत्‍वपूर्ण हो गई है। आज सभी स्‍मार्टफोन कंपनियां अपने सबसे ज्‍यादा स्‍मार्टफोन इसी रेंज में पेश कर रही हैं। यहां कस्‍टमर्स को कम कीमत पर हाइएंड तकनीक यूज करने का मौका दे रही हैं। इंडिया टीवी पैसा की टीम अपने रीडर्स के लिए आज 10000 रुपए में मिलने वाले 5 ऐसे धांसू फोन लेकर आई है, जो वाकई में वैल्‍यू फॉर मनी है।

Infocus ने सेल्‍फी के शौकीनों के लिए लॉन्‍च किया 13 MP कैमरे वाला एम535+ फोन

Samsung Galaxy On7

10000 रुपए से कम की रेंज में सैमसंग का गैलेक्सी ऑन7 एक अच्‍छा Smartphone है। फिलहाल फ्लिपकार्ट पर यह फोन 9600 रुपए में उपलब्‍ध है। गैलेक्सी ऑन7 में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है और यह 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट व 1.5 जीबी के रैम से लैस है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। गैलेक्सी ऑन7 की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

लाइफ ब्रांड के स्‍मार्टफोन के साथ मिलेगा 3 महीने फ्री इंटरनेट, ये हैं 5 बेहतरीन विकल्‍प

ये हैं 10,000 रुपए से सस्‍ते Smartphone

Smartphone Under 10000

infocus (2)IndiaTV Paisa

yu-yurekaIndiaTV Paisa

gionee (1)IndiaTV Paisa

coolpad-note-3 (1)IndiaTV Paisa

samsung (4)IndiaTV Paisa

YU Yureka Plus

माइक्रोमैक्‍स की सब्सिडियरी यू टेलिवेंचर्स का यूरेका एक बेहतरीन Smartphone है। इसकी लोकप्रियता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल सबसे ज्‍यादा सर्च किया जाने वाला स्‍मार्टफोन यू यूरेका ही है। यह फोन यूरेका प्‍लस अमेजन पर 8999 रुपए में उपलब्ध है। स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले और 2 जीबी का रैम है। यू यूरेका प्लस में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल

Gionee Marathon M3

जिन यूजर्स को Smartphone पर लंबी बातचीत या इंटरनेट चलाना होता है उनके लिए बैटरी लाइफ बेहद महत्‍वपूर्ण है। ऐसे ही यूजर्स के लिए चाइनीज कंपनी जियोनी का मैराथन एम3 स्‍मार्टफोन बेहद महत्‍वपूर्ण है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी 5000 एमएएच की दमदार बैटरी है। जियोनी मैराथन एम3 स्मार्टफोन में 5.00 इंच का 720×1280 पिक्सल डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसका 1.3 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर, 1 जीबी रैम इसे सुपरफास्‍ट स्‍पीड देता है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है।

Infocus Bingo 50

इनफोकस बिंगो 50 एक बेहतरीन बजट Smartphone है। अमेजन पर इस फोन की कीमत 8999 रुपए है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। इसके ऊपर कंपनी ने अपने इनलाइफ यूआई 2.0 स्किन का इस्तेमाल किया है। हैंडसेट में 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन ऑन-सेल डिस्प्ले है। 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी का रैम दिया गया है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ इतने ही रिज़ॉल्यूशन वाला फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। दोनों ही कैमरों के बारे में कम रोशनी में बेहतर परफॉर्मेंस देने का दावा किया गया है।

Coolpad Note 3

गेमिंग का शौक है तो आपके लिए कूलपैड का नोट 3 और नोट 3 मिनी Smartphones भी बेतहर ऑप्‍शन है। यह फोन 8999 रुपए में उपलब्‍ध है। स्‍पेसिफिकेशन की बात करें तो यह 64-बिट 1.3GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर के साथ 3GB LPDDR3 रैम से लैस है। इसमें आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं। इस प्रकार इस फोन में वह सब मिलेगा जिसकी एक गेमिंग लवर को जरूरत होती है। दूसरी खासियतों की बात करें तो ड्यूल-सिम को सपोर्ट करने वाला यह स्मार्टफ़ोन कूल UI 6.0 जो कि एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है। यह स्मार्टफ़ोन 5.5-इंच की स्‍क्रीन के साथ आता है। ईकॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर यह फोन 8999 रुपए में उपलब्‍ध है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement